इटावा में बैंक घोटाले के 25 करोड़ से बना होटल सीज, दो जीएम भी निलंबित

इटावा। जिला सहकारी बैंक में 25 करोड़ रूपयों की धोखाधड़ी करने से सम्बंधित अभियोग में आज शुक्रवार को यहां 10 करोड़ की सम्पत्ति को कुर्क करने की कार्रवाई की गई। इसी के चलते घोटाले वाले धन से बने होटल राॅयल गैलेक्सी को सीज कर दिया गया। सूत्रों के मुताबिक अब 25 करोड़ का घोटाला 102 करोड़ रूपये तक पहुंच गया है। इस घोटाले में जिला काॅपरेटिव बैंक के 2 सबसे बड़े अधिकारियों सीईओ रहे कुलदीप सिंह यादव व दीपक गुप्ता वर्तमान को निलंबित कर दिया गया है। उक्त मामले में अब तक 9 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुके है।
शुक्रवार को यहां मुकददमा अपराध संख्या 202/24 धारा 409,406,420,467,468,471,34 व 120 बी भा0द0वि0 के मुकददमें में जिला सहाकारी बैंक लिमिटिड इटावा में हुये गबन/अपहरण के धन से निर्मित होटल राॅयल गैलेक्सी जिससे न्यायालय मुख्य न्यायिक मजिस्टेªट इटावा के द्वारा कुर्क करने का आदेश पारित किया गया था के अनुपालन में जिलाधिकारी द्वारा नामित नायक तहसीलदार शिखर मिश्रा के साथ होटल राॅयल गैलेक्सी को कुर्क करने की कार्रवाई की गई।
जिला सहकारी बैंक के उप महाप्रबंधक उमेश कुमार एवं वरिष्ठ शाखा प्रबंधक राजीव त्रिपाठी की तहरीर के आधार पर 10 नामजद व्यक्तियों द्वारा 24 करोड़ 90 लाख रूपये के गबन/अपहरण किये जाने के सम्बंध में थाना कोतवाली पर मुकददमा अपराध संख्या 202/2024 धारा 420/467/468/471/409 भा0द0वि0 बढ़ोत्तरी धारा 406/34/120बी भाद0वि0 पंजीकृत किया गया। इसी मामले में आज शुक्रवार को नायब तहसीलदार शिखर मिश्रा मय टीम निरीक्षक विक्रम सिंह थाना प्रभारी आदि ने सील किया।
इस बीच आयुक्त एवं निबंधक सहकारिता उत्तर प्रदेश बीएन सिंह ने जिला सहकारी बैंक इटावा में 102 करोड़ रूपया का घोटाला करने वाले दो अधिकारियों को भी निलंबित कर दिया गया। यह घोटाला साल 2016 से 2023 के बीच हुये लेनदेन की आॅडिट के दौरान पाया गया इस अबधि में जिला सहकारी बैंक में कुलदीप सिंह यादव एवं दीपक गुप्ता बैंक के सचिव एवं सीईओ रहे आयुक्त एवं निबंधक सहकारिता बीएन सिंह ने दोनों को निलम्बित करते हुये डीजीपी को पत्र लिखकर इस प्रकरण में संलिप्त रहे अन्य अधिकारियों के खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई करने के लिये पत्र लिखा है। उक्त दोनों आला अफसरों को निलम्बन में बाद जिला सहकारी बैंक के इटावा सैफई मार्ग स्थित मुख्यालय से लेकर सभी अधिकारियों कर्मचारियों में हड़कम्प मचा हुआ है।

Back to top button