अयोध्या एयरपोर्ट से राममंदिर तक बनेगा वीआईपी मार्ग
अयोध्या : महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से श्री राममंदिर तक एक डेडिकेटेड वीआईपी लेन का निर्माण किया जाएगा। इसके के लिए कमिश्नर गौरव दयाल ने लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता के साथ विभिन्न वैकल्पिक मार्गों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अयोध्या एयरपोर्ट के प्रस्तावित टर्मिनल-2 से बूथ नंबर-4 तक जोड़ने वाले विभिन्न मार्गों का अवलोकन किया। इसमें गंजा से पावर हाउस वाले मार्ग,(जिसको 2 लेन किया जा रहा है) सहित फिरोजपुर से कुसमहा गांव के कुटिया का पुरवा होते हुए दर्शन नगर भरतकुंड मार्ग तक 2 लेन मार्ग प्रस्तावित है। अधिशासी अभियंता ने बताया कि प्रस्तावित मार्ग की रिपोर्ट शासन को भेजी जा चुकी है। इस मार्ग के बन जाने से दर्शन नगर भरतकुंड मार्ग पर अचारी का सगरा होते हुए एनएच-27 पर बूथ नंबर 4 से जुड़ जाएगा।
कमिश्नर ने कहा कि अयोध्या एयरपोर्ट से अयोध्या धाम की ओर आने वाले इन मार्गों में जहां-जहां 4 लेन नहीं हैं, उनको फोर लेन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस डेडिकेटेड मार्ग के होने से अयोध्या सुल्तानपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर ट्रैफिक का दबाव कम होगा। साथ ही वीआईपी मूवमेंट के दौरान यातायात भी प्रभावित नही होगा। गोरखपुर, गोंडा बस्ती और अंबेडकरनगर की ओर से एयरपोर्ट आने वाले लोगों को भी आसानी होगी। उन्होंने बताया कि अयोध्या सुल्तानपुर राष्ट्रीय राजमार्ग से एयरपोर्ट के टर्मिनल 01 को जोड़ने वाले फोर लेन मार्ग पर, मेडिकल कॉलेज को जाने वाली टर्मिनल 2 तक की सड़क को 4 लेन किया जाएगा।