Basti News: घर में घुसे चोर नकदी और जेवर उठा ले गए

Basti News: घर में घुसे चोर नकदी और जेवर उठा ले गए

उप्र बस्ती जिले के हर्रैया थानाक्षेत्र के एकडंगी गांव में बुधवार की देर रात चोरों ने एक घर को खंगाल डाला। छत की सीढ़ियों पर लगे दरवाजे की कुंडी खोलकर अन्दर दाखिल हुए चोर नकदी, जेवरात संग गैस सिलेंडर उठा ले गए। सुबह जब घर की महिलाएं उठी और गैस सिलेंडर गायब देखा, तब घटना के बारे में परिजनों को पता चला। आशंका के आधार पर घरवालों संग ग्रामीणों ने गांव के एक युवक से पूछताछ की तो उसने संलिप्तता की बात कबूली और उसकी निशानदेही पर गैस सिलेंडर व खाली बैग बरामद हुआ। इसी बीच वह चकमा देकर भाग निकला। पुलिस छानबीन में जुटी है।
गांव निवासी रामजीत वर्मा व उनके भाई का परिवार साथ रहता है। बुधवार रात करीब साढ़े नौ बजे भोजन के बाद परिजन कमरे और बरामदे में सोने चले गए। बच्चे भी कुछ देर पढ़ाई करने के बाद सो गए। सुबह करीब छह बजे रामजीत की पत्नी जगी तो आवाक रह गईं। घर का दरवाजा खुला देख सभी होश उड़ गए। अंदर कमरे में गए तो देखा कि एक बैग चोरी हो गया है। इसमें करीब अस्सी हजार के सोने और चांदी के जेवरात के अलावा करीब सात हजार रुपये रखे थे। घटना की सूचना पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। शक के आधार पर गांव के एक युवक को पकड़कर पूछताछ करने लगे। जबकि युवक खुद को निर्दोष बताता रहा। बाद में उसके घरवालों के समझाने पर घटना में संलिप्तता की बात स्वीकारी और सामान छिपाने वाले स्थान पर ले गया। यहां से गैस सिलेंडर और बैग तो मिल गया। लेकिन बैग में रखे जेवर और नकदी व अन्य शैक्षिक अभिलेख नहीं मिले। सामान मिलने के बाद आरोपी परिजनों को चकमा देकर भाग निकला।

Back to top button