बीडीए के जेई का निलंबन की डीएम ने किया संस्तुति

बीडीए के जेई का निलंबन की डीएम ने किया संस्तुति

उप्र बस्ती जिले में सोशल मीडिया पर रुपया लेते बीडीए के जेई का वीडियो वायरल होने पर डीएम प्रियंका निरंजन ने निलंबन की संस्तुति की है। एक दिन पहले डीएम ने बीडीए से हटाते मूल विभाग पीडब्लूडी में वापस कर दिया है। अब उनके खिलाफ विभागीय उच्चाधिकारियों को निलंबन के लिए रिपोर्ट भेजी जा रही है। अभी शहर के पिकौरा दत्तूराय मोहल्ला निवासी फर्नीचर व्यापारी का बीडीए जेई के साथ रुपया लेन-देन करते विडियो वायरल होने का मामला थमा नहीं था कि बीडीए से जुड़ा एक और वीडियो वायरल हो गया। जिसमें एक पेटी मांगने की बात बीडीए से जुड़े दो व्यक्ति कर रहे हैं। रोमिंग एक्सप्रेस इस वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है। यह वीडियो छह माह पुराना बीडीए कार्यालय का बताया जा रहा है। जिसमें एक आवेदक के नक्शा पास कराने की बात हो रही है। बीडीए से जुड़े एक अभियंता और मेट के बीच कार्यालय में बहस हो रही है। एक नक्शा बनवाने आए व्यक्ति के सामने मेट कह रहा कि आपने एक पेटी मांगा था
अधिकारी जबाब दे रहा है कि उसने कोई रुपया नहीं मांगा है। मेट ने स्वाभिमान बेच कर नौकरी नहीं करने की बात कही। काफी गर्म माहौल में 21 सेकेंड और 18 सेकेंड के दो वीडियो एक समय और एक ही लोकेशन के हैं। बताया जाता है कि संविदा पर मेट को दो माह पहले बीडीए से हटाया जा चुका है। इस वीडियो को लेकर अब चर्चाएं हो रही हैं।

Back to top button