Basti News: घर में घुसकर बीएसएफ जवान की पत्नी और बेटी को पीटा केस दर्ज

Basti News: घर में घुसकर बीएसएफ जवान की पत्नी और बेटी को पीटा केस दर्ज

उप्र बस्ती ​ जिले के दुबौलिया थानाक्षेत्र के बरसांव ग्राम पंचायत के दुबहिया गांव में दो वाहनों से आधा दर्जन से अधिक लोग बीएसएफ जवान ने घर में घुस गए। आरोप है कि यहां मौजूद उनकी पत्नी व बेटी को मारपीट कर घायल कर दिया। दोनों का मोबाइल छीनकर बाहर से घर का दरवाजा बंद कर भाग गए।साथ घर से अन्य कीमती सामान भी उठा ले जाने का आरोप है।
सीओ सिटी सत्येन्द्र भूषण तिवारी ने बताया कि बीएसएफ जवान के बेटे के ससुराल पक्ष के लोग आए थे। पारिवारिक विवाद को लेकर हुई घटना में तहरीर के आधार पर मारपीट, लूटपाट समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज कर उचित कार्रवाई की जा रही है।
थानाक्षेत्र के दुबहिया निवासी रामजी दूबे वर्तमान में त्रिपुरा में बीएसएफ में एसआई के पद पर कार्यरत हैं। इनकी पत्नी मीना दूबे ने पुलिस को दिए प्रार्थना-पत्र में आरोप लगाया है कि सोमवार की शाम करीब सवा चार बजे संतकबीरनगर जिले के महुली थानाक्षेत्र के भिटनी गांव स्थित बहू के मायके से उसका भाई विजय पांडेय दो चार पहिया वाहनों पर 10-12 लोगों को साथ लेकर आया।
आरोप है कि विजय ने उनकी बेटी सुष्मिका दूबे से पूर्व में विवाह के लिए भाई का प्रस्ताव दिया। उनके परिवार ने इसे अस्वीकार कर दिया था। इस बात का दबाव बाद में उनकी बहू यानी पंकज की बहन भी बनाने लगी। धमकी दिया कि यदि भाई से शादी नहीं की तो फर्जी के मुकदमे में फंसा देंगे। 19 जनवरी को विपक्षी विजय पांडेय घर पर आया था और बेटी की जिन्दगी बर्बाद करने की धमकी देकर चला गया था। आरोप है कि 20 जनवरी की शाम करीब सवा चार बजे फिर घर पर पहुंचा। घर पर मैं और बेटी सुष्मिता मौजूद थीं। बेटी को बुरी तरह मारापीटा। उनके दोनों मोबाइल फोन को छीन लिया। साथ ही घर में अन्य कीमती सामान साथ लेकर दरवाजा बाहर से बंद करके चला गया। उनके शोर मचाने पर राहगीरों ने दरवाजा खोला। इसके बाद डायल 112 पर घटना की जानकारी दी। थानाध्यक्ष जितेन्द्र सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर घर में घुसकर लूट, मारपीट समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच-पड़ताल शुरू कर दी है।
सीओ सिटी सत्येन्द्र भूषण तिवारी ने बताया कि पारिवारिक विवाद के चलते यह घटना हुई है। बहन को साथ ले जाने के लिए मायके पक्ष से भाई व अन्य लोग आए थे। कहासुनी के बाद मारपीट हो गई। बीएसएफ जवान की पत्नी की तहरीर पर केस दर्ज कर उचित कार्रवाई की जा रही है।

Back to top button