गोरखपुर से गोण्डा तक बिजलीकर्मियों की हड़ताल में 20 रुपये में मोबाइल चार्ज की दिखी कतार
लखनऊ। बिजली कर्मियों की हड़ताल के कारण गोरखपुर से गोण्डा तक रविवार को 20 रूपये में मोबाइल चार्ज कराने का धंधा खूब चला। मुख्यमंत्री के गृह जनपद गोरखपुर के जंगल कौड़िया इलाके में बिजली ठप होने पर जेनरेटर से चार्जिंग के कई साकेट जोड़कर 20 रुपये में मोबाइल चार्जिंग का कारोबार करते लोग देखे गए। बिजली न होने से जेनरेटर रखने वाले यह काम खूब किए। एक एक जेनरेटर से दस से ज्यादा मोबाइल चार्जिंग का नजारा गोरखपुर जिले में कई जगह दिखाई दिया। ऐसा ही मंजर बस्ती, संतकबीर नगर, महाराजगंज तक मे दिखाई दिया। गोण्डा जिले के मसकनवा रेलवे स्टेशन पर मोबाइल चार्ज करने वाले कतार में लगे दिखे। बिजली कर्मियों की हड़ताल में 20 रुपये में चार्ज किये गए मोबाइल