तथ्य छुपाकर नौकरी हासिल करने का आरोप डीएम ने दिया जांच करके कार्रवाई का आदेश
तथ्य छुपाकर नौकरी हासिल करने का आरोप डीएम ने दिया जांच करके कार्रवाई का आदेश
उप्र बस्ती जिले में हर्रैया तहसील क्षेत्र के पूर्व माध्यमिक विद्यालय रेवरादास में प्रधानाध्यापक पद पर कार्यरत उदय प्रताप सिंह की नियुक्ति को गलत बताते हुए खम्हरिया सुजात के सुदेश भाष्कर सिंह ने डीएम से शिकायत किया है। शिकायतकर्ता ने बताया कि उदय प्रताप तथ्यों को छुपाकर मृतक आश्रित कोटे से नौकरी हासिल किए हैं। सुदेश ने डीएम को बताया कि उदय अपनी माता तिलकराजी के निधन के बाद मृतक आश्रित कोटे से शिक्षा विभाग में नौकरी प्राप्त कर लिये। जबकि उनके माता पिता दोनों शिक्षा विभाग में शिक्षक पद पर तैनात रहे। उनके पिता शिवशंकर सिंह सेवानिवृत्त शिक्षक हैं। शासनादेश का हवाला देते हुए बताया कि यदि माता पिता दोनों सरकारी सेवा में हैं और किसी एक की मृत्यु हो जाती है तो आश्रित को सरकारी नौकरी नहीं मिलेगी। ऐसे में उदय का पद पर बना होना शासनदेश के विपरीत और न्याय संगत नहीं है। बताया कि उदय का पद मुक्त करने का आदेश बेसिक शिक्षा परिषद प्रयागराज के सचिव प्रताप सिंह बघेल अक्तूबर में दे चुके हैं। इसके बावजूद बीएसए द्वारा उन्हें पदमुक्त नहीं किया जा रहा है। डीएम प्रियंका निरंजन ने बताया कि मामला गंभीर है। जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी।