बाँदा में मृत गोवंशो के साथ बीमार गोवंशों को भी जंगल मे फेंका
विश्व हिंदू महासंघ ने की जांच की मांग
बांदा जिले के अतर्रा कस्बे के साईं मंदिर के पास 10 से 15 गोवंश मृत अवस्था में पड़े हुए पाये गये। कई अन्य गोवंशों के कंकाल पड़े हुए थे। कुछ दिन पहले इसका विडियो शोशल मिडिया मे वायरल हुआ था। जिसके बाद गुरुवार को एसडीएम और नायब तहसीलदार अतर्रा कान्हा गौ आश्रय स्थल पहुंचे। जहां कई गोवंश बीमार अवस्था में भी मिले। कुछ को जंगल मे फेंक दिया गया था।
सूचना मिलने पर विश्व हिंदू महासंघ गौ रक्षा समिति के सभी पदाधिकारियों के साथ अध्यक्ष महेश प्रजापति भी मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों ने बताया कि वहां पर गोवंश मृत अवस्था में कई दिनों से पड़े हुए हैं। घटना स्थल पर पहुंचे अधिकारियों ने समंबंधित लोगों के खिलाफ कार्यवाही का आश्वासन दिया। इस घटना को लेकर विश्व हिंदू महासंघ गौ रक्षा समिति ने जबर्दस्त विरोध जताया। बोले- मुख्यमंत्री तक बात पहुंचाई जाएगी। घटनास्थल मे अतर्रा नगर अध्यक्ष महेश कचेर, नरैनी नगर अध्यक्ष सोनू करवरिया, जिला प्रचार मंत्री रजनीश प्रजापति, अजय सिंह, टीएन पांडे आदि कार्यकर्ता पदाधिकारी मौजूद रहे।