जमीनी विवाद को लेकर मारपीट नाराज लोगों ने सड़क पर लगाया जाम
जमीनी विवाद को लेकर मारपीट नाराज लोगों ने सड़क पर लगाया जाम
प्रभारी निरीक्षक मुनीन्द्र त्रिपाठी के अनुसार कुसमौर निवासी किशन उर्फ मोनू यादव पुत्र रामफल, अपनी पत्नी शोभा और मां मालती के साथ कुसमौर चौराहे पर एक छोटी सी दुकान चलाते हैं। दुकान से ही कुछ दूरी पर बिल्डिंग मैटेरियल व्यवसायी रामनारायण का उनसे भूमि विवाद चल रहा है। कई बार इस मामले में पुलिस व स्थानीय लोगों ने हस्तक्षेप किया, लेकिन मामला नहीं सुलझा। बताया जा रहा है कि रविवार की सुबह विपक्षी रामनारायण, अंकित, अजय, राम अवतार के साथ आसाराम निवासीगण चंदापुर थाना वजीरगंज गोंडा एक गाड़ी में सवार होकर आए। आरोप है कि दरवाजे पर बैठी मालती देवी को राम नारायण ने अपशब्द कहा। यह देख पत्नी पहुंची तो दोनों को सभी ने एक राय होकर हाकी, डंडे व लाठी से मारपीट कर घायल कर दिया। जब बीच-बचाव करने किशन पहुंचे तो उन्हें भी पीटकर घायल कर दिया। शोर मचाने पर जब तक आसपास के लोग जुटे तो हमलावर जान से मारने की धमकी देकर भाग निकले। पुलिस ने पीड़ितों का मेडिकल कराने के बाद मारपीट तथा बलवा का केस दर्ज कर लिया है।