दो चचेरी बहनों की हत्या करने के आरोपी को मिली उम्र कैद की सजा
अमेठी: मुसाफिरखाना कोतवाली के पूरे मेहरवान तेजगढ़ निवासी चंद्रशेखर यादव ने 2 अप्रैल 2018 को स्थानीय कोतवाली में केस दर्ज कराया था। उन्होंने आरोप लगाया कि उनकी भतीजी बिट्टन मायके में रहती है और इस पर वो आपत्ति करते थे। जिसकी रंजिश में वह उनकी दो बेटियों साक्षी (10) व लकी (7) को बहला फुसलाकर ले गई और गांव के बाहर कुएँ में धकेल दिया। बिट्टन स्वयँ भी कुएँ में कूदकर चिल्लाने लगी। उसे निकालकर इलाज के लिए भेजा गया। बच्चियों को खोजने पर जब वह नहीं मिली तो उनके माता-पिता फिर से कुएं पर गए। जहां उन्हें दोनों बच्चियों का शव मिला। मामले में पुलिस ने चार्जशीट सुलतानपुर की अदालत में भेजा था। चाचा -चाची की गवाही से अदालत ने बिट्टन को दोनों चचेरी बहनों की हत्या का दोषी माना। शुक्रवार को सुलतानपुर की अदालत ने बिट्टन को दोनों चचेरी बहनों की हत्या का दोषी माना और उम्रकैद की सजा सुनाई तथा 50 हजार का जुर्माना भी लगाया।