Basti News: बस्ती जिले में फर्जी तरीके से नौकरी हासिल करने वाला शिक्षक बर्खास्त
Basti News: बस्ती जिले में फर्जी तरीके से नौकरी हासिल करने वाला शिक्षक बर्खास्त
बस्ती। परिषदीय स्कूल में दूसरे के अभिलेखों पर फर्जी तरीके से नौकरी हासिल करने वाले शिक्षक को बर्खास्त किया गया है। बीएसए ने वेतन रिकवरी और मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया है।
बीएसए कार्यालय के अनुसार जिले में अवधेश कुमार प्रधानाध्यापक के पद पर सिद्धार्थनगर जिला से वर्ष 2023 में स्थानांतरित होकर आए थे। इनके विरुद्ध शिकायत प्राप्त हुई थी कि यह दूसरे के नाम पर नौकरी कर रहे हैं। एसटीएफ की जांच में इसकी पुष्टि पाई गई वास्तविक अवधेश कुमार जनपद आजमगढ़ में कार्यरत हैं। एसटीएफ की जांच रिपोर्ट प्राप्त होने पर बस्ती में कार्यरत अवधेश कुमार को निलंबित करते हुए उनसे उनका पक्ष जनाने के लिए समय दिया लेकिन उनके द्वारा अपने पक्ष में कोई भी उत्तर नहीं दिया गया।
बीएसए कार्यालय के अनुसार जिले में अवधेश कुमार प्रधानाध्यापक के पद पर सिद्धार्थनगर जिला से वर्ष 2023 में स्थानांतरित होकर आए थे। इनके विरुद्ध शिकायत प्राप्त हुई थी कि यह दूसरे के नाम पर नौकरी कर रहे हैं। एसटीएफ की जांच में इसकी पुष्टि पाई गई वास्तविक अवधेश कुमार जनपद आजमगढ़ में कार्यरत हैं। एसटीएफ की जांच रिपोर्ट प्राप्त होने पर बस्ती में कार्यरत अवधेश कुमार को निलंबित करते हुए उनसे उनका पक्ष जनाने के लिए समय दिया लेकिन उनके द्वारा अपने पक्ष में कोई भी उत्तर नहीं दिया गया।
बीएसए अनूप कुमार ने एसटीएफ की जांच के आधार पर आरोपी अवधेश कुमार की सेवा समाप्त करने के साथ ही वेतन रिकवरी व मुकदमा दर्ज कराने के लिए आदेशित किया है।