यूपी में 45 प्रवक्ताओं की नियुक्ति से सर्वोदय विद्यालय होंगे मजबूत

यूपी में 45 प्रवक्ताओं की नियुक्ति से सर्वोदय विद्यालय होंगे मजबूत
▪️विज्ञान व गणित विषय के उच्च शिक्षा प्राप्त 45 प्रवक्ता मिले
▪️ दस दिवसीय प्रशिक्षण के दौरान शैक्षिक गुणवत्ता, प्रोजेक्ट आधारित शिक्षण,शैक्षिक पद्धतियों एवं अभ्युदय कोचिंग आदि विभागीय योजनाओं का दिया गया प्रशिक्षण
▪️ 45 नव नियुक्त प्रवक्ताओं की सर्वोदय विद्यालयों में होगी नियुक्ति
▪️समाज कल्याण विभाग द्वारा कक्षा 6 से 12 तक निःशुल्क आवासीय शिक्षा हेतु संचालित हैं सर्वोदय विद्यालय

बयान- “सर्वोदय विद्यालय तकनीक आधारित गुणवत्तापरक शिक्षा के केंद्र के रूप में विकसित करने में शिक्षकों की महती भूमिका है। विज्ञान और गणित विषय के प्रवक्ताओं की नियुक्ति से छात्र-छात्राओं को और अधिक गुणवत्तापरक शिक्षा प्राप्त होगी ।“ -असीम अरुण, राज्य मंत्री (स्व.प्र.), समाज कल्याण, उo प्रo।

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा सर्वोदय विद्यालयों हेतु चयनित गणित व विज्ञान विषय के 45 नव नियुक्त प्रवक्ताओं का दस दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम समाज कल्याण मंत्री श्री असीम अरुण जी की उपस्थिति में जय प्रकाश नारायण सर्वोदय विद्यालय,मोहान रोड, लखनऊ में संपन्न हुआ।
प्रशिक्षण में नयी राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020, शिक्षा का अधिकार अधिनियम-2009, शैक्षिक गुणवत्ता, प्रोजेक्ट आधारित शिक्षण, विभिन्न शिक्षण पद्धतियों के साथ ही सर्वोदय विद्यालयों में संचालित अभ्युदय कोचिंग इत्यादि विभागीय योजनाओं का प्रशिक्षण विशेषज्ञों द्वारा प्रदान किया गया। प्रशिक्षण के दौरान समस्त नव नियुक्त प्रवक्ताओं द्वारा विभिन्न विषयों पर प्रोजेक्ट भी प्रस्तुत किए गए । साथ ही प्रशिक्षण के उपरांत परीक्षा के माध्यम से प्रशिक्षण की गुणवत्ता एवं फीडबैक भी लिया गया। परीक्षा परिणाम की घोषणा के साथ ही प्रमाण पत्र वितरण एवं पुरस्कार वितरण कर माननीय मंत्री समाज कल्याण द्वारा नव नियुक्त प्रवक्ताओं का उत्साहवर्धन किया गया।
कार्यक्रम के दौरान श्री असीम अरुण जी ने नव नियुक्त प्रवक्ताओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सामाजिक न्याय की यात्रा में शिक्षा से महत्वपूर्ण कोई रास्ता नहीं है। सर्वोदय विद्यालयों में आपको बच्चों ही नहीं उनके परिवार का भविष्य बदलने का अवसर मिला है। जिसमें हमें सच्चा और पक्का काम करना है।
कार्यक्रम में मंत्री, समाज कल्याण के साथ पवन कुमार, निदेशक, समाज कल्याण, श्री पी के त्रिपाठी, संयुक्त निदेशक, सुश्री शिल्पी सिंह, सह प्रभारी, सर्वोदय विद्यालय प्रकोष्ठ, श्रीमती सुनीता सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी, लखनऊ व श्रीमती अभिलाषा त्रिपाठी, प्रधानाचार्या, सर्वोदय विद्यालय के साथ नव नियुक्त प्रवक्ताओं द्वारा प्रतिभाग किया गया।

Back to top button