लखनऊ-गोरखपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस पर गोण्डा के मैजापुर-करनैलगंज स्टेशन के बीच पथराव  

रेल यात्रा कर रहे एक यात्री ने ट्विट कर रेल सहित विभाग के अन्य अधिकारियों को दी सूचना 

गोंडा।लखनऊ से गोरखपुर तक जाने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन के जनरल बोगी में रविवार की देर रात पथराव होने की सूचना ट्रेन से यात्रा कर रहे एक यात्री ने X टियूट कर रेल सहितअन्य अधिकारियो की दी है यह घटना कर्नलगंज कोतवाली क्षेत्र के मैजापुर और करनैलगंज रेलवे स्टेशन के बीच बताई जा रही है। तीव्र गति से हुए पथराव के बाद यात्रियों में अफरा- तफरी मच गई।

जिले के कर्नलगंज -मैजापुर रेलवे स्टेशन के बीच इंटरसिटी ट्रेन जनरल बोगी में रविवार की रात हुए पथराव के बाद कई खिड़कियों के शीशे टूट गए। तीव्र गति से पथराव होने के कारण यात्रियों में अफरा- तफरी मच गई। गनीमत यह रही की इस दौरान किसी यात्री को चोटे नहीं आई है। घटना के बाद यात्रियों ने ट्रेन में चल रहे पुलिस कर्मियों और रेल कर्मचारियों को इसकी जानकारी दी। यात्रियों के अनुसार जब ट्रेन तेज़ गति से आगे बढ़ रही थी तभी अचानक एक तेज आवाज़ आई। कोच की खिड़की पर पत्थर लगने शुरू हो गए। पथराव के कारण कोच की खिड़की टूट गई।

लेकिन इस घटना की आधिकारिक तौर पर कोई पुष्टि नहीं हो सकी। इस संबंध में जब आरपीएफ के इंस्पेक्टर से बातचीत की गई। तो उन्होंने कहा कि ऐसी कोई जानकारी ना तो मेरे पास है। और ना ही जीआरपी के पास है। यहां तक की संबंधित क्षेत्र में जो थाने पड़ते हैं। उन्हें भी इसकी जानकारी नहीं है। जब उनसे कहा गया कि ट्रेन से यात्रा कर रहे एक यात्री ने अपने ट्विटर अकाउंट पर कर पथराव होने की सूचना रेल विभाग सहित अन्य अधिकारियों को दी है। इस पर आरपीएफ के इंस्पेक्टर ने कहा कि इस समय ट्विटर पर ट्रेंड चल रहा है। कोई रेल लाइन पर नाच गाकर वीडियो बना रहा है। कोई कुछ कर रहा है। इसके लिए क्या किया जाए। फिलहाल पत्थराव की सूचना उन्हें नहीं मिली है।

इंटरसिटी ट्रेन में पथराव की सूचना ट्रेन से यात्रा कर रहे अमरजीत चौरसिया नाम के एक व्यक्ति ने रेल विभाग के अधिकारियों को दी है। उसने बाकायदा कोच के टूटे हुए शीशे का फोटो भी अपने एक्स अकाउंट पर अपलोड किया है।

Back to top button