काशी में जी20 का बहुप्रतीक्षित बैठक का आगाज,प्रतिनिधि देखेंगे गंगा आरती

वाराणसी। जी20 का बहुप्रतीक्षित बैठक कार्यक्रम का आज सोमवार को विधिवत शुरुआत हो गया। 20 से अधिक देशो से आये मेहमानों द्वारा नमो घाट से क्रूज द्वारा गंगा आरती देखने के लिये दशाश्वमेध घाट से रवाना होंगे। मेहमानों के स्वागत के लिये नमो घाट व मार्ग को पूरी भव्यता के साथ सजाया गया हैं। 17 अप्रैल की शाम डेलीगेट्स गंगा आरती देखने के लिए जब नमो घाट पहुंचेंगे तब कहरवा व बमरसिया लोकनृत्य का आनंद ले सकेंगे। रात्रि भोजन के समय अतिथि बांसुरी व सितार वादन की मधुर धुन के साथ भोजन ग्रहण करेंगे। वहीं 18 अप्रैल की शाम मेहमान भगवान बुद्ध की तपोस्थली सारनाथ पहुंचेंगे तो संग्रहालय और स्मारक स्थल पर घोड़ऊ और मयूर लोक नृत्य देखेंगे। जी -20 देशों से आए मेहमानों का स्वागत बुद्धा थीम पार्क में मसक बीन व शैला लोकनृत्य से होगा। बुद्धा थीम पार्क में ही रात्रि भोज के समय वाद्यवृन्द, उपशास्त्रीय गायन व शास्त्रीय नृत्य होगा। 19 अप्रैल को मेहमान काशी की हस्तकल को देखने के लिए दीनदयाल हस्तकला संकुल पहुंचेंगे तब ढेढ़िया और थारू लोकनृत्य देखने को मिलेगा। और 19 तारीख को ही संतूर व सारंगी  के मधुर वादन के साथ जी-20 देशों के मेहमानों की विदाई होगी।

Back to top button