Basti News: बस्ती जिले में 378 परिषदीय स्कूलों में 50 से कम बच्चों को पास के विद्यालय में होगा समायोजन

Basti News: बस्ती जिले में 378 परिषदीय स्कूलों में 50 से कम बच्चों को पास के विद्यालय में होगा समायोजन

उप्र, बस्ती जिले में 2206 परिषदीय प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालय जिनमें 50 से कम विद्यार्थी हैं, उनका दूसरे स्कूलों में विलय किया जाएगा। शैक्षिक सत्र वर्ष 2025-26 से जिले के लगभग 378 स्कूलों का एक ग्राम पंचायत के दूसरे स्कूल या फिर पास की अन्य ग्राम पंचायत के विद्यालय में इनका विलय होगा।
महानिदेशक स्कूल शिक्षा कंचन वर्मा ने बीएसए को प्रक्रिया शुरू करने के लिए निर्दे​शित किया है। कि वे 13 नवंबर या 14 नवंबर को बैठक कर ऐसे स्कूलों को सूचीबद्ध करें और पास के किस स्कूल में इनका विलय करना ठीक रहेगा, इसके लिए रिपोर्ट तैयार करें। छात्रों को दूसरे स्कूल जाने के लिए कितनी दूरी तय करनी होगी, भवन व शिक्षकों की उपलब्धता और ट्रांसपोर्ट की व्यवस्था, नहर, नदी, नाला इत्यादि घटकों पर विचार करते हुए प्रस्ताव तैयार करना होगा।

 

———————
बीएसए अनूप कुमार ने बताया कि शासन से उन विद्यालयों की सूची मांगी गई है, जहां 50 या उससे कम विद्यार्थी हैं। ऐसे लगभग 378 विद्यालयों को चिह्नित किया गया है, जिनमें 50 या उससे कम विद्यार्थी हैं।

Back to top button