हत्या की धमकी देकर दुष्कर्म,गर्भपात कराने केआरोप में युवक समेत माता पिता पर मुकदमा दर्ज
हत्या की धमकी देकर दुष्कर्म,गर्भपात कराने केआरोप में युवक समेत माता पिता पर मुकदमा दर्ज
उप्र बस्ती जिले में नाबालिग बेटे की हत्या करने की धमकी देकर महिला से दुष्कर्म करने, गर्भपात कराने व तीन लाख रुपये धोखे से ले लेने का मामला प्रकाश में आया है। पुरानी बस्ती पुलिस ने मुख्य आरोपी और उसके परिवार के दो अन्य आरोपियों के विरुद्घ केस दर्ज किया है। पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र की रहने वाली महिला ने तहरीर में बताया है कि उनके पति की मौत हो चुकी है। आरोप है कि मदद का आवश्वासन देकर बृजेश नाम के एक व्यक्ति ने आधार कार्ड व फोटो देने के बहाने उन्हें मई 2022 में अपने घर बुलाया। घर पर आने पर उनके नाबालिग बेटे की हत्या की धमकी देकर उनके साथ दुष्कर्म किया। आरोप है कि इसके बाद शादी का झांसा देकर उन्हें शिकायत करने से रोक लिया और शारीरिक शोषण करने लगा। इस बीच करीब तीन लाख रुपये भी धोखा देकर हड़प लिया। गर्भवती हो जाने पर गर्भ में पल रहे ढाई माह के बच्चे की दवा देकर जान ले ली। इसके बाद फर्जी कागजात बनाकर अपने आप को बचाने के लिए पत्र तैयार करा लिया। विरोध करने पर अपशब्द कहते हुए जानमाल की धमकी दी। थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपी बृजेश व उसके माता पिता निवासी थाना क्षेत्र पुरानी बस्ती के विरुद्घ अभियोग पंजीकृत कर छानबीन शुरू कर दी गई है।