महोबा में ब्लास्टिंग के दौरान फटा पहाड़,4 की मौत आठ घायल

बुन्देलखंड के महोबा जिले मे कबरई पहरा गांव के निकट एक पहाड़ ब्लास्ट करते समय तेज आवाज के साथ फट गया। हादसे मे 4 लोगों की मौत हो गई। पहाड के मलबे मे तकरीबन 10 मजदूरों के दबे होने की आशंका है। हादसे की सूचना पर पुलिस और जिला प्रशासन की टीम मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू में जुट गई है।
मिली जानकारी के मुताबिक मंगलवार की सुबह पहाड़ पर विस्फोट करके खनन का काम हो रहा था। तभी गलती से उस जगह विस्फोट हो गया, जहां मजदूर खड़े थे। हादसे के वक्त 12 से 15 लोग काम कर रहे थे। जिनमें 4 की मौके पर ही मौत हो गई। बाकी मलबे में दब गए। धमाके की आवाज सुनकर आसपास के गांवो के लोग भी दौडकर मौके पर पहुंच गए। आनन फानन में दबे हुए लोगों को निकालना शुरू किया। हादसे में मारे गए मृतकों के परिजनों मे चीख-पुकार मच गयी है। मलबे में दबे हुए लोगों के परिजन और गांव वाले भी मौके पर रेस्क्यू में जुटे हैं।

Back to top button