बस्ती में डीजे बजाने को लेकर बवाल बारात पर हमला किशोर की हत्या

बस्ती में डीजे बजाने को लेकर बवाल बारात पर हमला किशोर की हत्या

उप्र बस्ती जिले के रुधौली थानांतर्गत निपनियां कला गांव में रविवार की देर रात बरात की अगुवानी के दौरान डीजे पर एक गाने के बोल को लेकर बवाल हो गया। कुछ ग्रामीणों ने पहले आपत्ति जताई और बाद में लाठी-डंडे से लैश होकर पहुंच गए। यह देख बरातियों में अफरातफरी मच गई। लाठी-डंडे से पिटाई में गंभीर रूप से घायल 15 वर्षीय किशोर नारायण की मौत हो गई, जबकि एक अन्य बराती को भी चोटें आईं हैं। नारायण के पिता कृष्णचंद्र उपाध्याय का आरोप है कि पिटाई के बाद बेटे को हमलावरों ने गाड़ी से भी कुचला। घायल हालत में सीएचसी रुधौली ले जाया गया, जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। फोरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए। एसपी गोपालकृष्ण चौधरी ने बताया कि निपनियां कला निवासी कृष्णा यादव, रविन्द्र यादव और सूरज यादव के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है।

जिले के वाल्टरगंज थानाक्षेत्र के बंधुआ गनेशपुर निवासी विजयभान उपाध्याय के बेटे शैलेश कुमार की बरात रविवार को रुधौली थानाक्षेत्र के निपनियां कला गांव के रुद्रनारायण मिश्र के घर गई थी। पट्टीदार नारायण (15) भी बरात गया था। रात करीब साढ़े नौ बजे बरात पहुंची। थोड़ी देर बाद द्वारपूजा के लिए बरात रवाना हुई। बताया जा रहा है कि डीजे पर बज रहे एक गाने को लेकर गांव के कुछ लोगों ने आपत्ति जताते हुए कहासुनी की। उस वक्त किसी तरह मामला शांत हुआ। आरोप है कि थोड़ी देर बाद तीन लोग लाठी-डंडे से लैस होकर पहुंचे और बरातियों पर हमला कर दिया। किशोर नारायण को बुरी तरह लाठी-डंडे से पीटा और फिर बोलेरो से कुचल भी दिया। आनन-फानन में नारायण को सीएचसी रुधौली ले जाया गया। यहां पहुंचते ही चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। दुस्साहसिक वारदात की सूचना पर एसपी गोपालकृष्ण चौधरी, सीओ सत्येन्द्र भूषण तिवारी व एसएचओ चंदन कुमार गांव में पहुंचे और घटनाक्रम की जानकारी ली। मृतक नारायण के पिता कृष्णचंद्र उपाध्याय की तहरीर पर पुलिस ने तीनों आरोपितों पर हत्या केस दर्ज कर लिया है।
गनेशपुर निवासी कृष्णचंद्र उपाध्याय के बेटे नारायण उपाध्याय (15) की जान चली गई। वह कक्षा आठ का छात्र था। वह अपने माता-पिता का एकलौता बेटा था। परिवार में उसके अलावा उसकी एक बहन है। पिता कृष्णचंद्र खेती-किसानी का काम करते हैं। बेटे की मौत की सूचना से पूरे परिवार में मातम पसर गया। इसी गांव से रविवार को बरात गई थी। रोती-बिलखती नारायण की मां बार-बार बेहोश हो जा रही थीं

Back to top button