यूपी की 2500 ग्राम पंचायतों में 30 दिसंबर को जनता चौपाल
जनता चौपाल का शीर्षक रहेगा "गांव की समस्या- गांव में समाधान"
लखनऊ:उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के निर्देशों के क्रम में प्रदेश के प्रत्येक जनपद के प्रत्येक विकासखंड की 3 ग्राम पंचायतों में प्रत्येक शुक्रवार को जनता चौपाल का आयोजन किया जा रहा है। इस कड़ी में उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य जनपद वाराणसी के 3 ग्राम पंचायतों में जनता चौपाल का आयोजन शुक्रवार (30 दिसंबर) को करेंगे ।इन तीनों ग्राम पंचायतों में जनता चौपाल करने से पूर्व वह विकास कार्यों का स्थलीय निरीक्षण भी करेंगे। गांव में ग्रामीण विकास के कार्यक्रमों यथा-आंगनवाड़ी केंद्र ,पंचायत भवन सामुदायिक शौचालय, हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर, प्राथमिक व जूनियर विद्यालय ,स्वयं सहायता समूह के क्रियाकलापों, दीदी कैफे ,अमृत सरोवर, टी एल आरो प्लांट ,पानी की टंकी आदि का निरीक्षण करने के उपरांत जनता चौपाल आयोजित करेंगे । श्री मौर्य विकास कार्यों की जमीनी हकीकत परखने के बाद जनता से भी चौपाल के दौरान योजनाओं के क्रियान्वयन और लाभार्थी परियोजनाओं जमीनी हकीकत की जानकारी ग्रामीणों से लेंगे तथा उनकी समस्याओं का निराकरण भी करेंगे। उपमुख्यमंत्री पूर्वाहन में विकासखंड सेवापुरी के ग्राम पंचायत पूरे में,उसके बाद विकासखंड आराजी लाइन्स के ग्राम पंचायत बभनियांव और उसके बाद ग्राम पंचायत चिरईगांव में जनता चौपाल लगाएंगे ।इन ग्राम पंचायतों में अच्छा कार्य करने वाले सरकारी कर्मचारियों और जनप्रतिनिधियों को सम्मानित कर उनका उत्साहवर्धन भी करेंगे। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री की पहल और उनके निर्देश पर प्रदेश में जनता चौपाल का आयोजन “गांव की समस्या -गांव में समाधान “के शीर्षक से किया जा रहा है।