विधायक को कोई गाली दे कैसे बर्दाश्त करेगा बीजेपी से बडा गुंडा कौन है: शिवपाल यादव 

विधायक को कोई गाली दे कैसे बर्दाश्त करेगा बीजेपी से बडा गुंडा कौन है: शिवपाल यादव

 

गोण्डा।  समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव वरिष्ठ नेता शिवपाल यादव आज एक निजी कार्यक्रम मे शामिल होने गोंडा पहुंच ने पर उन्होंने पूर्व मंत्री स्वर्गीय पंडित सिंह को श्रद्धांजलि दिया। उनके परिवार से मुलाकात कर मीडिया के सामने उन्होने भाजपा सरकार पर बड़ा आरोप लगाया।

समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता शिवपाल यादव पूर्व मंत्री स्वर्गीय पंडित सिंह के आवास पर पत्रकारो से बातचीत मे कहा कि बीजेपी फर्जी मुकदमे लिखा कर विपक्ष को खत्म करना चाह रही है। कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि अपराधी बेलगाम हो गए है। सड़कों पर हत्याएं हो रही हैं। कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है।

अमेठी की घटना को लेकर योगी सरकार सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि यूपी में कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है। बीजेपी में महंगाई और भ्रष्टाचार बढ़ा है। उन्होंने रामपुर चुनाव को लेकर कहा कि वहां जनता को वोट डालने नहीं दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि नफरत फैलाने वाली चीजों पर रोक लगना चाहिए। कहा है कि अमेठी में विधायक के साथ गलत किया गया। विधायक को कोई गाली देगा। वह कैसे बर्दाश्त करेगा। जब उनसे सवाल किया गया कि थाने में गुंडई की रिपोर्ट लिखी गई है। उन्होंने इस पर पलटवार करते हुए कहा कि बीजेपी से बड़ा गुंडा कौन है।

 

समाजवादी पार्टी की अनमोल धरोहर थे पंडित सिंह:शिवपाल यादव

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और राष्ट्रीय अध्यक्ष के चाचा शिवपाल यादव बुधवार को गोंडा पहुंचे। उन्होंने पूर्व मंत्री स्वर्गीय पंडित सिंह के परिवार से मुलाकात की। इस दौरान भावुक हुए शिवपाल यादव ने कहा कि स्वर्गीय पंडित सिंह समाजवादी पार्टी की अनमोल धरोहर थे। उन्हें और उनके कार्यों को कभी भी भुलाया नहीं जा सकता है।

राष्ट्रीय महासचिव जिले में दाखिल होते ही सबसे पहले आवास विकास कालोनी स्थित पूर्व मंत्री के आवास पर पहुंचे। यहां कार्यकर्ताओं ने उन पर फूलों की बारिश करते हुए गगनभेदी नारों के साथ स्वागत किया। इसके बाद श्री यादव आवास के उस कक्ष में गए जहां पूर्व मंत्री पंडित सिंह लोगों से मुलाकात करते थे। वहां उनके चित्र पर माल्यार्पण करते हुए उनकी आंखों से आंसू टपक पड़े। भावुक हुए शिवपाल यादव अपनी भावनाओं को नहीं रोक सके और पूर्व मंत्री के भतीजे सपा नेता सूरज सिंह को गले लगा लिया। उन्होंने अनौपचारिक बातचीत में कहा कि पंडित सिंह जैसा राजनीतिज्ञ न कभी हुआ है न होगा। वह विरले और विलक्षण थे, जनता से उनकी आत्मीय परिवार के सदस्य की तरह थी। उन्होंने कहा कि पंडित सिंह समाजवादी पार्टी ही नहीं प्रदेश की भी अनमोल धरोहर थे। कहा कि सरलता, समर्पण और सहजता उनके रोंम रोंम में थी। उन्होंने कहा कि जब भी गोंडा आते हैं उनको याद कर भावुक हो जाते हैं। सपा नेता सूरज सिंह ने राष्ट्रीय महासचिव का स्वागत करते हुए कहा कि वह और उनका पूरा परिवार समाजवादी पार्टी के लिए समर्पित रहेगा। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष और राष्ट्रीय महासचिव का स्नेह उनके लिए ऊर्जा की तरह है।

शिवपाल यादव इटियाथोक के लिए रवाना हो गए। वहां पर सपा नेता सुरेश शुक्ल के बेटे के तिलक उत्सव में सपा के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल को शामिल होना था।

Back to top button