खुद को सीबीआई इंस्पेक्टर बताकर रौब झाड़ने वाला गिरफ्तार

खुद को सीबीआई इंस्पेक्टर बताकर रौब झाड़ने वाला गिरफ्तार

उप्र बस्ती जिले के कप्तानगंज थाने पर बृहस्पतिवार को थाने में हड़कंप मच गया, जब वहां पहुंचे एक युवक ने खुद को दिल्ली सीबीआई साइबर सेल का इंस्पेक्टर बताया। थानेदार से कहा कि उसे देवरिया कांड की विशेष जांच के लिए भेजा गया है। थाने से जल्दी गाड़ी उपलब्ध कराइए, देवरिया जाना है। थानेदार समेत साथी कर्मी व फरियादी भी कुछ देर तक सकते में आ गए। कुछ देर के बाद उसकी असलियत सामने आ गई और पुलिस ने शांतिभंग में उसका चालान कर दिया।
खुद सीबीआई का इंस्पेक्टर बताने वाला थोड़ी ही देर में उसकी असलियत सामने आ गई। उसके पास से मिले आधार कार्ड से उसकी पहचान चंद्रमणि वर्मा निवासी सराय थाना कोतवाली गांधीनगर जिला बस्ती के रूप में हुई। पूछताछ के दौरान उसने पुलिस पर दबाव बनाने के लिए एक विधायक को अपना रिश्तेदार भी बताया। थाने से भगाने की फिराक में जुटे युवक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। पुलिस पूछताछ में उसने बताया कि वह हर्रैया की तरफ से आ रहा था। उसे बस्ती शहर तक जाना है। सोचा कि थाने पर चलकर सीबीआई का रौब झाड़ने से शहर तक जाने के लिए सरकारी गाड़ी मिल जाएगी। थानाध्यक्ष रोहित उपाध्याय ने बताया कि युवक का शांतिभंग की आशंका में चालान कर एसडीएम हर्रैया कोर्ट भेज दिया गया, जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है

Back to top button