सोशल मीडिया की होगी निगरानी आईजी आरके भारद्वाज

सोशल मीडिया की होगी निगरानी आईजी आरके भारद्वाज

उप्र बस्ती जिले के परिक्षेत्र के बस्ती, सिद्धार्थनगर व संतकबीरनगर जिले के सोशल मीडिया सेल के प्रभारियों के आईजी आरके भारद्वाज ने मंगलवार को रेंज दफ्तर पर समीक्षा बैठक की। पुलिस महानिरीक्षक ने सभी प्रभारियों से कहा कि सोशल मीडिया के प्लेटफॉर्म और न्यूज चैनलों सतत निगरानी रखी जाए। ऑनलाइन शिकायत प्राप्त होने पर रिप्लाई देते वक्त संबंधित अधिकारी का पदनाम और मोबाइल नंबर जरुर अंकित किया जाए। सोशल मीडिया पर किसी भी प्रकार का भ्रामक सूचना प्राप्त होने पर तत्काल उसका खंडन करें। मीडिया की ओर से मांगने पर वीडियो बाइट अवश्य उपलब्ध कराया जाए। गोष्ठी के दौरान तीनों जनपदों के सोशल मीडिया सेल के प्रभारीगण व उनके अधीनस्थ अधिकारी, परिक्षेत्रीय कार्यालय के सोशल मीडिया सेल प्रभारी निरीक्षक वीरबहादुर यादव उपस्थित रहे।

Back to top button