बांदा में अन्ना मवेशी को बचाने में अनियंत्रित हुई कार पेड़ से टकराई,1 की मौत 4 घायल

बांदा में अन्ना मवेशी को बचाने में अनियंत्रित हुई कार पेड़ से टकराई,1 की मौत 4 घायल

बांदा। अन्ना मवेशी को बचाने में कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगे महुआ के पेड़ से टकरा गई। इससे कार के परखच्चे उड़ गए। कार में सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई। जबकि चार अन्य लोग घायल हो गए। मौके पर पहुंचे राहगीरों ने सभी घायलों को बाहर निकाला। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को मेडिकल कालेज में दाखिल कराया। मौत की खबर मिलते ही घरवालों में चीखपुकार मच गई।
जौनपुर जिले के गुड़ांव गांव निवासी सूर्यकांत मिश्र (50) सूरत में रहकर टेंपो चलाने का काम करता था। उसके भतीजे नवीन मिश्रा की रविवार को शादी थी। सूर्यकांत अपने अन्य चार मित्रों के साथ कार से नैनी प्रयागराज जा रहा था। जैसे ही इनकी कार बांदा के खुरहंड गांव के पास पहुंची, अचानक कार के सामने अन्ना मवेशी आ गया। मवेशी को बचाने में कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगे पेड़ से टकरा गई। इससे कार के परखच्चे उड़ गए। सभी लोग कार में फंस गए। हादसे से कार सवार सूर्यकांत मिश्र, राजमन सरोज , नीरज, सुनील, और दीपक घायल हो गए। सभी लोग काफी देर तक कार में फंसे रहे। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद सभी को कार से बाहर निकाला। और मेडिकल कालेज में दाखिल कराया। वहां डाक्टरों ने सूर्यकांत को देखने के बाद मृत घोषित कर दिया। बाकी घायलों का इलाज किया जा रहा है। मृतक के छोटे भाई सुनील ने बताया कि उसके भतीजे की शादी थी। सूर्यकांत शादी में शामिल होने के लिए अपने अन्य मित्रों के साथ निजी वाहन से जा रहा था। तभी अन्ना मवेशी को बचाने में यह हादसा हो गया।

Back to top button