सड़क पर नहीं अदा होगी ईद की नमाज

सड़क पर नहीं अदा होगी ईद की नमाज

उप्र बस्ती जिले में ईद पर पुलिस अलर्ट है। पुलिस कप्तान गोपालकृष्ण चौधरी ने कहा कि सड़क पर किसी भी हालत में ईद की नमाज अदा नहीं की जाएगी। त्योहार को पारंपरिक ढंग से मनाएं और किसी नई परंपरा का आरंभ न किया जाए। इस दौरान मुस्लिम धर्मगुरुओं से साफ कहा कि सड़कों पर कोई नमाज अदा नहीं करे। इसके मद्देजनर अर्द्धसैनिक बलों व पुलिस का एरिया डोमिनेशन किया जा रहा है। जगह-जगह मस्जिदों पर पुलिस फोर्स व कई कंपनी सीआईएसएफ, पीएसी की तैनात की जाएगी। कहीं कोई अप्रिय घटना ना हो जाए, इसके लिए मस्जिदों पर निगरानी बढ़ा दी गई है। ईद पर शहर में तीन स्थानों पर रूट डायवर्जन किया जाएगा। इस बाबत पूछे जाने पर टीएसआई कामेश्वर सिंह ने बताया कि कंपनीबाग से गांधीनगर रूट को मालवीय रोड से डायवर्ट कर दिया जाएगा। दूसरा डायवर्जन दक्षिण दरवाजा से स्टेशन रोड होते हुए रहेगा। जबकि तीसरा रूट डायवर्जन करुआ बाबा तिराहे पर लागू रहेगा। मंगलबाजार जाने वाले लोगों को पुरानी बस्ती थाने से होते हुए स्टेशन रोड की तरफ डायवर्ट कर दिया जाएगा। बताया कि ईद की नमाज के दिन जरुरत के मुताबिक यातायात डायवर्जन सुबह छह बजे से नमाज की समाप्ति तक लागू रहेगा।

Back to top button