घर का ताला तोड़कर जेवर व नगदी उठा ले गए चोर
घर का ताला तोड़कर जेवर व नगदी उठा ले गए चोर
उप्र बस्ती जिले के सोनहा थानाक्षेत्र के बैदौला में एक मकान का ताला तोड़कर चोरी की वारदात सामने आई है। आलमारी का लॉक तोड़कर चोर अंदर रखे जेवरात व नकदी उठा ले गए। बुधवार की सुबह घटना की जानकारी परिवारीजनों को हुई। सूचना पाकर थाना प्रभारी शैलेष सिंह टीम संग मौके पर पहुंच गए और जांच-पड़ताल की। बैदौला निवासी रमापति सिंह उर्फ टुनटुन सिंह ने भानपुर पेट्रोल पंप के पास भोजनालय चलाते हैं। उन्होंने बताया कि मगंलवार की रात खाना खाने के बाद परिवारीजन कमरे में सोने चले गए। देर रात चोर घर के पीछे के रास्ते छत पर पहुंचे। छत पर बने कमरे का ताला तोड़कर अंदर घुस गए और अलमारी को लॉक तोड़ दिया। उनके अनुसार चोर अंदर रखी सात सोने की अगूंठी, दो चेन, दो मगंलसूत्र, एक बड़ा मगंलसूत्र, तीन जोड़ी कान की बाली, सुईधागा, बिंदिया, पांच जोड़ी चांदी का पायल, एक झाला, चांदी का कटोरा, गिलास और 20 हजार रुपये चुरा ले गए। बुधवार की सुबह जब परिजन जागे और छत पर गए तो वहां का नजारा देख होश उड़ गए। कमरे का ताला टूटा था और फाटक खुला था। कमरे में अंदर अलमारी का सारा सामान जमीन पर बिखरा पड़ा था। अलमारी में रखे जेवरात व नकदी चोर उठा ले गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने छानबीन कर साक्ष्य जुटाए। रमापति सिंह ने थाने पर तहरीर दे दी है। प्रभारी निरीक्षक शैलेश सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा।