रायबरेली में राहुल ने ज्वाला की दुकान पर खाया समोसा फिर स्वाद को सराहा

रायबरेली। प्रथम स्वाधीनता संग्राम के महानायक राणा बेनी माधव की प्रतिमा अनावरण करके रायबरेली लौटते समय नेता विपक्ष राहुल गांधी ने मुंशीगंज में ज्वाला यादव की पुरानी दुकान पर बैठकर समोसे खाए। उन्होंने ज्वाला को बुलाकर समोसे की तारीफ की। पहले से बैठे लोग राहुल गांधी को देखकर हतप्रभ रह गए। ज्वाला की दुकान करीब 55 साल पुरानी है। यहां की नमकीन, समोसे और मिठाई जिलेभर में काफी फेमस है। ज्वाला पहले रायबरेली में घंटाघर पर रामकृपाल की दुकान पर कारीगर से बाद में अपनी दुकान खोल ली।

Back to top button