राशन घोटाला में बांग्ला अभिनेत्री रितुपर्णा सेनगुप्ता से ईडी की पूछताछ
कोलकाता: बांग्ला अभिनेत्री रितुपर्णा सेनगुप्ता करोड़ों रुपये के राशन वितरण घोटाला मामले में बुधवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के कार्यालय में अधिकारियों के सामने उपस्थित हुईं।सेनगुप्ता से उनके बैंक लेनदेन से संबंधित कुछ विशिष्ट दस्तावेज प्रस्तुत करने को कहा गया था।ईडी के एक अधिकारी ने बताया, ”हमारे पास अभिनेत्री के लिए कुछ प्रश्न हैं। हम अन्य विवरण का भी सत्यापन करेंगे जिनमें विशेष रूप से उनके बैंक खातों से किए गए लेनदेन का ब्योरा शामिल है। हमें इन लेनदेन के स्रोत और गंतव्य की जानकारी की जरूरत है। ईडी ने पहले अभिनेत्री से इसी मामले में पांच जून को तलब किया था। उस समय निजी कारणों से अमेरिका गईं सेनगुप्ता ने ईडी से वापस लौटने पर किसी और तारीख पर पेश होने की अनुमति देने का अनुरोध किया था। ईडी ने 2019 में रोज वैली चिटफंड घोटाले के सिलसिले में अपनी जांच के तहत भी रितुपर्णा से पूछताछ की थी। सूत्रों ने बताया कि सेनगुप्ता का नाम उस समय सामने आया जब ईडी अधिकारी राशन घोटाला मामले में एक आरोपित से जुड़े दस्तावेजों की जांच कर रहे थे। रितुपर्णा सेनगुप्ता से जांच के दौरान घोटाला में सामने आए कुछ लेन-देन के विषय में स्थिति स्पष्ट करने के लिए कहा गया है। इससे पहले 2019 में सेनगुप्ता को पश्चिम बंगाल में रोज वैली चिटफंड घोटाले में ईडी ने तलब किया था। उन्हें रोज वैली समूह की कुछ फिल्म प्रोजेक्ट में शामिल होने के बारे में पूछताछ के लिये तलब किया गया था। आरोप लगाया गया था कि ये फिल्में रोज वैली द्वारा मार्केटिंग के जरिए निवेशकों को आकर्षक रिटर्न का वादा कर जुटाए गए फंड का इस्तेमाल कर बनाई गई थीं। इस मामले में उसे दूसरी बार समन किया गया था।बता दें कि इस अभिनेत्री का नाम उस वक्त सामने आया जब ईडी अधिकारी राशन भ्रष्टाचार मामले के दस्तावेज की जांच कर रहे थे।ईडी के दूसरे समन पर हाजिर हुई अभिनेत्री रितुपर्णा सेन गुप्ता: बता दें कि ईडी ने दूसरी बार अभिनेत्री रितुपर्णा सेन गुप्ता को समन भेजा था। जहां पूछताछ के लिए आज की तिथि निर्धारित की गयी थी. जांच एजेंसी के सवालों का जबाव देने के लिए ही यह अभिनेत्री बुधवार को प्रर्वतन निदेशालय के कोलकाता स्थित दफ्तर पहुंची। जहां उनसे जांच के दौरान राशन घोटाले मामले से संबंधित हुए लेनदेन पर पूछताछ कर रही है।
ईडी के पहले समन पर नहीं हो सकी थी हाजिरबता दें कि रितुपर्णा सेनगुप्ता ईडी के पहले समन पर प्रर्वतन निदेशालय के सामने हाजिर नहीं हो सकी थी। उन्होंने ईमेल के जरिये कहा था कि वह देश से बाहर है। इसलिए वे व्यक्तिगत रूप से उपस्थित नहीं हो सकती। उन्होंने जांच एजेंसियों को पत्र लिखकर दूसरी तारीख निर्धारित करने को कहा था. ईडी अधिकारियों ने उनके इस अनुरोध को स्वीकार किया और 19 जून यानी आज की तिथि दी। इससे पहले भी हो चुकी है वैली चिटफंड घोटाले में पूछताछ। ईडी की टीम इससे पहले भी अभिनेत्री से पूछताछ कर चुकी है. वैली चिटफंड घोटाले की जांच के सिलसिले में वर्ष 2019 में उनसे पूछताछ हो चुकी है। उन्हें रोज वैली समूह की कुछ फिल्म प्रोजेक्ट में शामिल होने की वजह से तलब किया गया था। बता दें कि इस अभिनेत्री का नाम बंगाली सिनेमा की सबसे सफल अभिनेत्रियों में गिना जाता है। रिपोर्ट अशोक झा