प्रयागराज में खत्री समाज की टीम मौनी अमावस्या तक श्रद्धालुओं की करेगी सेवा

 

प्रयागराज । अखिल भारतीय युवा खत्री समाज के आवाहन पर सोमवार को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आनंद टंडन (पप्पन भईया)श्रीमती सुनीता चोपड़ा(पार्षद)नगरनिगम ब्रजेश सिड़ाना पूर्वी अध्यक्ष के साथ युवा गंगा भक्ततो के साथ पुरी टीम ने यह पर्ण लिया कि समाज के बैनर तले हम सब प्रयागराज ब्रम्ह नगरी मे पधारे सारे भक्तो क़ो यथा संभव मदद देगी,
पप्पन टंडन व ब्रजेश सिड़ाना ने कहा कि सोमवार से हमारी पुरी टीम स्नार्थियों कि सेवा मे लग जाएगी जिसने जरूरत मंदो क़ो कम्बल,भोजन, दवा, चाये, नाश्ता, पानी कि बोतल आदि जरुरी चीजों का वितरण किया जायेगा,
आज कुंवर जी टंडन पूर्व पार्षद,मनीष कपूर, आशीष टंडन, अरविन्द चोपडा, अंकित टंडन, नीरज टंडन, सन्नी गुप्ता, आशीष पांडे, मुन्ना टंडन, संजय गुप्ता पूर्व पार्षद,सुभम चोपड़ा,शानू भाई, महेश श्रीवास्तव,आसिफ भाई आदि विभिन्न सम्प्रदाय के लोगो ने सेवा भाव का प्रण लिया।

Back to top button