पंचायत सहायको को रास नही आया मानदेय दिया इस्तीफा
पंचायत सहायको को रास नही आया मानदेय दिया इस्तीफा
उप्र बस्ती जिले के गौर ब्लाक के 12 पंचायत सहायकों ने निजी कारणों से पद से त्यागपत्र दे दिया। इस वजह से 21 ग्राम पंचायतों के पंचायत भवन पंचायत सहायक विहीन हो गए हैं। इन ग्राम पंचायतों में अब ग्रामीणों को पंचायत भवन पर सुविधा मिलना मुश्किल हो गया है। गौर क्षेत्र में 108 ग्राम पंचायत के सापेक्ष 99 ग्राम पंचायत में पंचायत सहायक के तैनाती की गई थी। पंचायत सहायकों का चयन मेरिट के आधार पर किया गया था। जिन्हें छह हजार मानदेय दिया जाता है। लेकिन 6000 रुपये का मानदेय रास न आने के कारण वे अपने पद से इस्तीफा दे दिए। ब्लाक क्षेत्र के ग्राम पंचायत गिधनी से साक्षी सिंह, पैकोलिया पाली से क्षमा सिंह, बेलसड़ से अल्का देवी, हरदी से वेरोनिका, कुर्दा से श्वेता मौर्या, मुसहा बरहपेड़ा से जूही श्रीवास्तव, बावरपारा से श्रेया सिंह, बूढ़ापार से दीप माला, मानपुर माझा से संदीप चौधरी, सिकटा से अमन शुक्ला, आमा भुइला पार से जयप्रकाश, हथिनास से राहुल ने पंचायत सहायक पद से त्यागपत्र दे दिया है। इस बाबत सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) श्याम बिहारी ने बताया कि ब्लाक क्षेत्र के पंचायत सहायकों ने निजी कारणों से अपने पद से त्यागपत्र दे दिया है।