नगर बाजार में लगे कैमरे होगी 24 घंटे निगरानी

नगर बाजार में लगे कैमरे होगी 24 घंटे निगरानी

उप्र बस्ती जिले के नगर पंचायत नगर कार्यालय पर मिशन सुरक्षा योजना का उद्घाटन हुआ। अध्यक्ष नीलम सिंह राना ने कहा कि अब कोई अपराधी बच नहीं पाएगा। नगर पंचायत के सभी भीड़भाड़ वाले व्यस्त स्थानों और रास्तों को सीवी टीवी कैमरे से लैश कर दिया गया है। अध्यक्ष ने बताया कि 14 सीसी कैमरों को सोलर सिस्टम से जोड़कर 24 घंटे निगरानी की व्यवस्था की गई है। अधिशासी अधिकारी कीर्ति सिंह ने कहा कि नगर पंचायत नगर को नागरिक सुविधाओं से जोड़ने की प्रक्रिया लगातार जारी है। भाजपा नेता पूर्व ब्लाक प्रमुख राना दिनेश प्रताप सिंह ने कहा कि नगर पंचायत को स्मार्ट सिटी बनाने की दिशा में यह अच्छा कदम है। उन्होंने सक्षम व्यापारी बन्धुओं और आम नागरिकों से भी सुरक्षा की दृष्टि से अपने घरों और प्रतिष्ठानों पर सीसी कैमरे लगवाने की अपील किया। कहा कि सीसीटीवी लगने से पुलिस का कार्य भी आसान हो जाएगा। इस अवसर पर सभासद संजय सोनकर, विजय जायसवाल, राजेश पाण्डेय, राज कुमार चौधरी,राम सजन यादव, नियाज़ अहमद,विंदू लाल तुलसीराम, अखिलेश यादव, विजय सहनी, दिनेश चौरसिया, बिरेंद्र कुमार, यशराज के० के०,संदीप कुमार, सत्यराम निषाद, देवेश धर द्विवेदी, राकेश पाण्डेय, भाजपा नेता डा अनिल श्रीवास्तव, नागेंद्र सिंह, धर्म प्रकाश श्रीवास्तव,, दिलीप शर्मा, शतीश मिश्रा,सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

Back to top button