कोतवाली पुलिस ने नाबालिग का गैंगेस्टर ने निकाला नाम

कोतवाली पुलिस ने नाबालिग का गैंगेस्टर ने निकाला नाम

उप्र बस्ती जिले के कोतवाली क्षेत्र के एक किशोर को बालिग मानते हुए पुलिस ने गैंगेस्टर लगा दिया। पुलिस ने चोरी के मामले में उसे गिरफ्तार कर जिला जेल भेजा था। जमानत पर बाहर आया किशोर तो नवंबर 2022 में कोतवाली पुलिस ने चार अन्य के साथ उस पर गैंगस्टर लगा दिया। किशोर और उसके पिता के गुहार को पुलिस ने अनसुना कर दिया। मामला राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग तक पहुंचा। आयोग ने सीडब्लूसी बस्ती और कोतवाल को तलब कर लिया। अभिलेखों का परीक्षण करने पर गैंगस्टर का आरोपी नाबालिग निकला। अब कोतवाली पुलिस बैकफुट पर आई और माना कि गैंगस्टर केस में किशोर की नामजदगी गलत है। पुलिस ने किशोर का नाम विवेचना में गैंगस्टर केस से निकाल दिया। किशोर के पिता ने बाल अधिकार संरक्षण आयोग को शिकायती पत्र देकर कहा था कि उसका बेटा कक्षा पांच में है। उसे चोरी के मामले में फंसाकर धनउगाही करने का प्रयास किया गया। रुपये नहीं देने पर 27 जुलाई 2022 की शाम को उसके बेटे को अस्पताल चौकी की पुलिस व स्वाट टीम ने उठा लिया था। उसके साथ मारपीट की थी। पीड़ित को छोड़ने के लिए रकम की मांग की गई। रुपये नहीं देने पर उसे जेल भेज दिया।

Back to top button