जीवीएम कॉन्वेंट स्कूल में क्रिसमस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया
जीवीएम कॉन्वेंट स्कूल में क्रिसमस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

उप बस्ती जिले में जीवीएम कॉन्वेंट स्कूल में शनिवार को क्रिसमस बड़े ही उत्साह एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। बच्चें सांता क्लॉज की वेश भूषा में विद्यालय आये। और सांस्कृतिक कार्यक्रमों प्रस्तुत करके सभी का मनमोह लिया। विद्यालय के प्रबन्धक सन्तोष सिंह एव प्रधानाचार्या विजय लक्ष्मी सिंह ने बच्चो का उत्साहवर्धन किया, और बच्चों को उपहार वितरित किया। कार्यक्रमों मे शाम्भवी राजश्री, प्रियेश, एन्जल, रिसिका ने नृत्य प्रस्तुत किया। इस मौके पर राजेश, अमित, वैष्णवी, शनि, रुविना,ममता हिना, जयप्रभा, पूर्णिमा, पूजा, जया, निगदत रीता, पुनीत, अजय, अनिल सर्वेश, गिरीश, अमरदीप, प्रिन्स सहित तमाम लोग मौजूद रहे।