जौनपुर में एक लाख का इनामी बदमाश सुमित सिंह पुलिस मुठभेड़ में ढेर
जौनपुर में
यूपी एसटीएफ के डिप्टी एसपी के नेतृत्व में कार्रवाई
एक लाख का इनामी बदमाश सुमित सिंह हुआ ढेर
यूपी एसटीएफ के डिप्टी एसपी हैं धर्मेश शाही
आरोपी ने 15 हत्याएं कर रखी थी, एके-47 बरामद
कार्रवाई के दौरान दो साथी भागने में रहे सफल
घटनास्थल से भागे दोनों बदमाशों की तलाश जारी
बदमाश सुमित सिंह शहाबुद्दीन गैंग का था सदस्य
पूर्वांचल व बिहार के माफिया गिरोहों के लिए करता था काम
बदमाश सुमित सिंह उर्फ़ मोनू चवन्नीं मऊ जिले का था निवासी
मुठभेड़ में घायल होने पर नज़दीकी स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया था
एक AK47 रायफल, 9 MM पिस्तौल व कार बरामद
जौनपुर जिले के थाना बदलापुर क्षेत्र में हुई मुठभेड़