योगी के प्रति दीवानगी में दिल पर लिखवाया “बुलडोजर बाबा”
बांदा / यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के लिये बुन्देलखंड के वाशिन्दों मे गजब की दीवानगी है। कोई बुलडोजर बाबा के भक्तिमय गीत गा रहा है ! कोई अपनी बहन-बेटियों की शादी मे बुलडोजर भेंट कर रहा है ! तो कोई अपने सीने मे “बुलडोजर बाबा” का टैंटू गुदवाकर अपनी दीवानगी का इजहार कर रहा है। हमीरपुर के विशाल ने तो बीते रविवार को बुलडोजर बाबा का टैंटू अपने सीने मे गुदवाकर सबको हैरान कर दिया है। लोग पूछते हैं – तूने ऐसा क्यों किया ? जवाब मे विशाल कहता है- योगी जैसा सीएम न कभी हुआ है ? न होगा। बाबा के बुलडोजर के सामने यूपी के दबंग माफिया,अपराधी, दंगेबाज,सब थर-थर कांप रहे हैं। भागे-भागे फिर रहे हैं।हमारा योगी बाबा, बाबा नहीं ! यूपी का बब्बरशेर है। इसीलिये मैने बाबा को दिल मे बसाया है।
हमीरपुर शहर के मोहल्ला नौबस्ता का विशाल अत्यंत गरीब घराने से ताल्लुक रखता है। विशाल अपने परिवार के भरण पोषण के लिए कबाड़ बीनता है। इसी से उसके घर की रोजी – रोटी चलती है। वह बताता है कि प्रयागराज की दुस्साहसिक वारदात के बाद जिस तरह से योगी आदित्यनाथ ने माफियाओं को मिट्टी में मिलाने का एलान किया है , उसे लेकर उसका दिल बाग-बाग हो गया है। मन करता है कि लखनऊ जाऊं,और बाबा के चरणों मे गिरकर लोट जाऊं।
बुन्देलखंड मे लोग कहते हैं कि योगी आदित्यनाथ के मुख्यमंत्रित्व काल मे बुलडोजर का नाम पूरे देश और प्रदेश मे इतना चर्चित हो गया है । इसे सुनते ही बडे-बडे माफियाओं की हिम्मत पस्त हो जाती है। लोगों के बीच बुलडोजर का इतना क्रेज बढ गया है कि लोग इसे शादियों में तोहफे में दे रहे हैं। इतना ही नहीं ! शादियों में दूल्हे कार से जाने के बजाय बुलडोजर से जा रहे हैं। दहेज मे बाइक, कार आदि देने के बजाय लोग बुलडोजर दे रहे हैं। शादियों मे महिलायें बुलडोजर बाबा को अपना आराध्य मानकर मनमोहक, सुमधुर,गीत गाती हैं।
कुछ महीने पहले हमीरपुर के ही एक गांव मे बुलडोजर बाबा का भक्त एक रिटायर फौजी ने अपनी बेटी की शादी मे दूल्हे को दहेज मे बुलडोजर भेंट किया था। कहा था-मंहगी बाइक और कार से रोजगार मिलने वाला नहीं है। बुलडोजर से रोजगार संभव हो सकता है। अब हमीरपुर मे ही विशाल के रुप मे बुलडोजर बाबा का एक और फैन मिला है। जिसने अपने सीने मे बुलडोजर बाबा का टैटू गुदवा कर अपनी दीवानगी का इजहार किया है।