Basti News: मनबढ़ों के क्रूरता का शिकार छात्र ने दिया जान परिजनो ने एसपी दफ्तर का किया घेराव

Basti News: मनबढ़ों के क्रूरता का शिकार छात्र ने दिया जान परिजनो ने एसपी दफ्तर का किया घेराव

उप्र बस्ती जिले में मनबढ़ों के कारण 10वीं के छात्र को आत्महत्या करने के लिए मजबूर कर दिया। कप्तानगंज स्थित ननिहाल में रहने वाले 15 वर्षीय किशोर को धोखे से लड़की के बर्थडे पार्टी में बुलाया गया। पहले उसे निर्वस्त्र कर पीटा फिर मूत्र पिलाया। इस घिनौनी घटना का वीडियो बनाकर इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित करने की धमकी दी। सहमे छात्र ने घर आकर मामा को जानकारी दी। मामा की शिकायत पर पुलिस ने तीन युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की फिर छोड़ दिया।
इस घटना से आहत छात्र ने सोमवार की सुबह कमरे में फांसी लगाकर जान दे दी।

 

संतकबीरनगर के बेलहर का रहने वाला किशोर बस्ती के कप्तानगंज स्थित ननिहाल में रहता था। वह मरहा, कटया स्थित इंटर कालेज में 10वीं का छात्र था। ननिहाल के गांव की लड़की से उसकी दोस्ती थी। लड़की के घर वाले इसका विरोध करते थे। छात्र के मामा ने पुलिस को बताया कि 20 दिसंबर की रात भांजे को गांव के ही एक परिवार ने लड़की की जन्मदिन पार्टी में बुलाया।
यहां चार-पांच लोगों ने लाठी-डंडे और लात-जूतों से उसकी पिटाई की। उसके साथ क्रूरता की हदें पार की गईं। घटना के बारे में बताने पर वीडियो प्रसारित करने की धमकी भी दी। 21 दिसंबर को कप्तानगंज थाने पर शिकायत की तो पुलिस ने तीन युवकों से पूछताछ की। घटना के बाद आत्मग्लानि से आहत किशोर ने सोमवार की सुबह 11 बजे कमरे में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। ननिहाल के लोग छात्र का शव लेकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे। पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन देकर लौटा दिया।

एसएचओ दीपक कुमार दुबे ने बताया मामले में दिवंगत के मां की तहरीर पर चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपी काजू प्रसाद, आकाश प्रसाद और विनय कुमार को कप्तानगंज पुलिस ने अपने हिरासत में ले लिया है।

Back to top button