ग़ाज़ियाबाद मे ब्रांडेड कंपनी के नाम से नक़ली दवाई बनाने की 2 फैक्ट्री पकड़ी गई, फैक्ट्री मालिक गिरफ्तार
UP के ग़ाज़ियाबाद मे ब्रांडेड कंपनी के नाम से नक़ली दवाई बनाने की 2 फैक्ट्री पकड़ी गई। फैक्ट्री मालिक पकड़ा गया
ग्लोकॉनॉर्म जी2 व जी1, टेल्मा एच, टेल्मा एम, पेंटोसिड डीएसआर, ओमेज डीएसआर, मॉबीजॉक्स
यह दवाइयों के वे नाम हैं जो आज हर इंसान की जरुरत बन गई हैं.. शुगर, BP और गैस से देश की आबादी का एक बड़ा हिस्सा पीड़ित हैं.. इन दवाइयों की बडी खपत को देखते हुए ग़ाज़ियाबाद के राजेंद्र नगर औद्योगिक क्षेत्र व न्यू डिफेंस कॉलोनी भोपुरा मे नक़ली दवा बनाने की फैक्ट्री ही लग गई…अब फैक्ट्री मालिक विजय चौहान को अरेस्ट कर लिया गया हैं। एक करोड़ से भी ज्यादा कीमत की दवाई बरामद की गई हैं… इसकी सप्लाई दिल्ली से लेकर मुज़फ्फरनगर और देहरादून और वेस्ट उप्र के दर्जनों जनपदों मे थी।
*2 जगह लगी थी मशीने*
राजेंद्र नगर से नामी ब्रांड कंपनी की पेंडी दवाई, ओमेज डीएसआर व पेंडी के कैप्सूल खाली खोखे, पैकेजिंग मेटेरियल व उपकरण, हाईटेक बिलस्टर पैकेजिंग मशीन, हाईटेक कैप्सूल शैल एमबोसिंग मशीन, इंकजेट प्रिटिंग मशीन बरामद हुई। इसकी कीमत करीब 60 लाख रुपये है। जबकि न्यू डिफेंस कॉलोनी साइट से ग्लोकॉनॉर्म जी2 व जी1, टेल्मा एच, टेल्मा एम, पेंटोसिड डीएसआर, ओमेज डीएसआर, मॉबीजॉक्स, कच्चा माल, पैकेजिंग मेटेरियल व मशीन, वजन मशीन आदि बरामद हुए।