भारतीय मजदूर संघ यूपी के सभी जिलों में दो से तीन लाख नए सदस्य जोड़ेगी
काशी में चार जिलों की विभागीय बैठक में लिया गया निर्णय
वाराणसी। भारतीय मजदूर संघ के प्रदेश कमेटी के आह्वान पर काशी विभाग के चारों जिले (वाराणसी,गाजीपुर,चंदौली, जौनपुर) की बैठक रविवार को हुई। वाराणसी स्थित पिशाच मोचन,लहुराबीर पर भारतीय मजदूर संघ कार्यालय पर हुई इस बैठक में चारों जिले के कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया। इस बैठक के मुख्य अतिथि प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ दूधनाथ और अध्यक्षता विभाग प्रमुख राकेश पांडेय ने किया।
बैठक में 14 सूत्रीय बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा करके कार्य योजना बनाई गई। संघ के स्थापना के 70 वे वर्ष में प्रदेश के सभी जिलों में लगभग ढाई लाख से 3 लाख लोगों से संपर्क कर भारतीय मजदूर संघ का कार्यकर्ता बनाने लक्ष्य रखा गया है।
बैठक में वाराणसी जिला मंत्री विकास केशरी, प्रदीप सिंह जिला मंत्री जौनपुर, दीपक राय जिला मंत्री गाज़ीपुर, वाल्मीकि शर्मा जिला अध्यक्ष गाज़ीपुर, राजेश कुमार कार्यालय मंत्री वाराणसी, बिपिन सिंह जिलाध्यक्ष चंदौली,चंद्र प्रकाश जिला मंत्री चंदौली,अजीत पाल सिंह उमेश कुमार यादव बीनू देवी पंकज कुमार ज्ञानेश्वर कुमार सुरेश सिंह आदि अनेक पदाधिकारीगण शामिल रहे। बैठक के सपापन पर पूर्व में संभाग प्रमुख रहे स्वर्गीय शशि भूषण मल्ल जी के असामयिक निधन पर शोक सभा भी किया गया।