अयोध्या में रामनवमी पर 24 घंटे बालक राम के दर्शन
अयोध्या: अगले माह रामनवमी के अवसर पर श्रद्धालु 24 घंटे बालकराम के दर्शन कर सकेंगे। केवल पूजन-अर्चन के समय मंदिर के कपाट बंद किए जाएंगे। यही व्यवस्था अष्टमी और दशमी को भी रहेगी। यह बात सीएम योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या में रामनवमी और नवरात्रि की तैयारियों की समीक्षा बैठक के दौरान कही। सीएम ने गुरुवार को यहां पहुंचकर हनुमानगढ़ी और राम मंदिर में भगवान के दर्शन किए।
बैठक में सीएम ने कहा कि मंदिर परिसर व शहर की साफ-सफाई का खयाल रखा जाए। गर्मी को देखेते हुए जगह-जगह पीने के पानी की व्यवस्था की जाए। योगी ने राजकीय इंटर कॉलेज मैदान पर आयोजित जनसभा में चुनावी अभियान की शुरुआत करते हुए कहा कि अयोध्या को विश्व की सुंदरतम नगरी के तौर पर विकसित करने का सपना अब साकार हो रहा है। पहले से ही डबल इंजन की सरकार 30 हजार करोड़ की योजनाओं से अयोध्या का विकास कर रही है जिनमें से कई पूरी हो गई हैं। अब मैं 11 सौ करोड़ की और योजनाएं लेकर आया हूं। इनमें सोलर सिटी परियोजना प्रमुख है। 40 मेगावॉट क्षमता के सोलर प्लांट का आज लोकार्पण हो रहा है और 40 मेगावॉट पावर प्लांट का शिलान्यास किया गया है। इसके साथ ही सूर्यवंशी प्रभु राम की नगरी अब देश की पहली सोलर सिटी बन गई है।