निकाय चुनाव को लेकर आरओ और एआरओ किए तैनात

निकाय चुनाव को लेकर आरओ और एआरओ किए तैनात

उप्र बस्ती जिले में निकाय चुनाव को लेकर जिला प्रशासन व निर्वाचन विभाग ने तैयारियां तेज कर दिया है। मंगलवार को डीएम व जिला निर्वाचन अधिकारी प्रियंका निरंजन ने आरओ व एआरओ की तैनात किया है। नगर पालिका परिषद बस्ती के लिए अध्यक्ष पद के लिए अतिरिक्त एसडीएम को आरओ व भूमि संरक्षण अधिकारी राजमंगल चौधरी व बीडीओ कुदरहा को एआरओ बनाया गया है।सभासद पद के नामांकन के लिए आरओ और एआरओ तैनात किए गए हैं। जिसमें एक से पांच तक के लिए सहायक निदेशक रेशम, वार्ड छह से दस तक समाज कल्याण अधिकारी, वार्ड 11 से 15 तक एक्सईएन लोनिवि निर्माण खंड प्रथम, वार्ड 16 से 20 तक जिला खेलकूद अधिकारी, वार्ड 21 से 25 तक बीडीओ रामनगर को बनाया गया है, साथ ही हर एक आरओ के साथ दो-दो एआरओ को तैनात किया जाएगा।
नगर पंचायत बनकटी में आरओ के पद बीडीओ रामनगर, सभासद चुनाव के लिए आरओ की जिम्मेदारी परियोजना प्रबंधक पैक्सपेड को दिया गया है।
गायघाट अध्यक्ष पद के लिए एक्सईन लोनिवि प्रांतीय खंड और सभासद पद के लिए आरओ एक्सईन जलनिगम को बनाया गया है।
गनेशपुर में खादी ग्रामोद्योग अधिकारी व एक्सईएन आरईडी आरो होंगे मुंडेरवा के लिए एक्सईएन सरयू नहर खंड व एक्सईएन बाढ़ खंड नगर बाजार के लिए जिला उद्यान अधिकारी, एक्सईएन यूपी सिडको हर्रैया में बीडीओ हर्रैया, ज्वाइंट बीडीओ बहादुरपुर, बभनान के लिए बीडीओ सल्टौआ गोपालपुर, एडी सेवायोजन, कप्तानगंज में बीडीओ विक्रमजोत, एक्सईएन एनएच,
रुधौली नगर पंचायत में एक्सईएन नलकूप तथा जिला कृषि अधिकारी को रिटर्निंग आफिसर की जिम्मेदारी दी गई है। इसके अलावा एक आरओ के साथ दो-दो एआरओ लगाए गए हैं

उप जिला निर्वाचन अधिकारी कमलेश बाजपेयी ने बताया कि नगर निकाय चुनाव में किसी प्रकार का व्यवधान नहीं हो, इसके लिए 22 आरओ व 24 एआरओ को रिजर्व में रखा गया है। जिसमें डीडी कृषि, डीसीओ,सीवीओ, डीसी, डीएसटीओ, डीपीओ, डीआईओएस, पीओ, सेवायोजन अधिकारी, बीडीओ गण को रिजर्व में रखा गया है।

Back to top button