सूर्या इंटरनेशनल सीनियर सेकेंडरी स्कूल के10वीं एवं 12वीं के विद्यार्थियों को परीक्षा टिप्स के साथ फेयरवेल पार्टी

सूर्या इंटरनेशनल सीनियर सेकेंडरी स्कूल के10वीं एवं 12वीं के विद्यार्थियों को परीक्षा टिप्स के साथ फेयरवेल पार्टी

उप्र संतकबीरनगर में सूर्या इंटरनेशनल सीनियर सेकेंडरी स्कूल के परिसर में कक्षा 10वीं एवं 12वीं के विद्यार्थियों को फेयरवेल पार्टी का आयोजन किया गया। पार्टी को यादगार बनाने के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रबंध निदेशक डॉ. उदय प्रताप चतुर्वेदी, प्रबंध निदेशिका सविता चतुर्वेदी और एस.आर. इंटरनेशनल एकेडमी के प्रबंध निदेशक डा. राकेश चतुर्वेदी ने मां सरस्वती और विद्यालय के संस्थापक स्व.पं. सूर्यनारायण चतुर्वेदी के चित्र पर माल्यार्पण तथा दीप प्रज्वलन करके किया। विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने गीत, डांस और गेम्स की प्रस्तुति दी। प्रबंध निदेशक डॉ. उदय प्रताप चतुर्वेदी ने कहा कि सभी विद्यार्थियों को आगामी बोर्ड परीक्षा की ढेर सारी शुभकामनाएं और मुझे विश्वास है कि आप सभी कठिन परिश्रम करके परीक्षा में उच्च सफलता प्राप्त करके विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी जिले और विद्यालय का नाम रोशन करेंगे। प्रबंध निदेशिका सविता चतुर्वेदी नें कहा कि परीक्षा के लिए समय प्रबंधन एक आवश्यक कुंजी है, जिसे विद्यार्थियों को ध्यान में रखकर अपने परीक्षा की तैयारी करनी चाहिए। सभी विषयों को पाठ्यक्रम की पुनरावृति करते हुए तैयारी करे। कार्यक्रम का संचालन उपप्रधानाचार्य शरद त्रिपाठी ने किया। इस मौके पर अशोक चौबे, नितेश द्विवेदी, अष्टभुजा त्रिपाठी, बलराम उपाध्याय, घनश्याम त्रिपाठी , अर्चना सिंह, प्रतिभा श्रीवास्तव, बबीता त्रिपाठी, अर्चना त्रिपाठी, पलक श्रीवास्तव, पल्लवी त्रिपाठी एवं ऑफिस स्टाफ श्री विजय पांडे, अजय शर्मा, आशुतोष पांडे, दिनेश श्रीवास्तव, शिवचरण पांडे, सुधीर यादव मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button