आईजी आरके भारद्वाज के जांच में दो चौकी प्रभारी समेत सात पुलिस कर्मी लाइन हाजिर

आईजी आरके भारद्वाज के जांच में दो चौकी प्रभारी समेत सात पुलिस कर्मी लाइन हाजिर

उप्र बस्ती मंडल के आईजी रेंज आरके भारद्वाज ने गश्त के निरीक्षण में लापरवाही पाए जाने पर सीओ सिटी को चेतावनी जारी की है। एसपी गोपालकृष्ण चौधरी ने दो चौकी प्रभारियों समेत सात पुलिस कर्मियों को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया है। कार्रवाई के बाबत पूछे जाने पर पुलिस कप्तान ने बताया कि रात्रि गश्त की जांच की गई, जिसमें दायित्वों के प्रति लापरवाही पाई गई। इस पर आईजी रेंज के निर्देश पर एक्शन लिया गया है, जिसमें चौकी प्रभारी पटेल चौक, थाना कोतवाली राजेन्द्र प्रसाद यादव व चौकी प्रभारी हड़िया थाना पुरानी बस्ती कमलेश गौड़ और कोतवाली में तैनात मुख्य आरक्षी राजेश सिंह, आरक्षी हरिप्रकाश व सुनील खरवार, पुरानी बस्ती में तैनात मुख्य आरक्षी ओमप्रकाश यादव और रामानंद तिवारी को लाइन हाजिर किया है।
क्षेत्राधिकारी सदर जनपद बस्ती अपने सरकारी आवास पर मौजूद पाए गए। जबकि उन्हें चेकिंग प्वाइंट पर मौजूद रहना था। वहां नहीं मिले इस पर आईजी रेंज आरके भारद्वाज ने गंभीरता से लेते हुए जिस पर उनकी व्यक्तिगत पत्रावली पर लिखित रूप से चेतावनी दी है।

Back to top button