शिकायत निस्तारण लापरवाही पर डीएम ने दो ईओ रोका वेतन

शिकायत निस्तारण लापरवाही पर डीएम ने दो ईओ रोका वेतन

उप्र बस्ती जिले में डीएम प्रियंका निरंजन की अध्यक्षता में आईजीआरएस की समीक्षा बैठक हुई। कलक्ट्रेट सभागार में हुई समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री सन्दर्भ, डीएम सन्दर्भ, ऑनलाइन प्राप्त सन्दर्भ, भारत सरकार पीजी पोर्टल सन्दर्भ, शासन व राजस्व परिषद निदेशालय सन्दर्भ, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, महिला हेल्प डेस्क, एन्टी भू-माफिया सहित अन्य के बारे में जानकारी ली गई। डीएम ने ईओ बभनान तथा बनकटी का वेतन रोकने का निर्देश दिया। डीएम ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि शासन के मंशानुरूप जनसामान्य के शिकायतों का निस्तारण शीर्ष प्राथमिकताओं के अनुरूप करें। सीडीओ डॉ. राजेश कुमार प्रजापति, डीएफओ नवीन कुमार शाक्य, सीआरओ ज्ञानप्रकाश त्रिपाठी, उप कृषि निदेशक अनिल कुमार, डीसी मनरेगा संजय शर्मा, एसडीएम विनोद पाण्डेय, गुलाबचन्द्र, जीके झा, आशुतोष तिवारी, डॉ. एके कुशवाहा आदि मौजूद रहे।

Back to top button