डीआईजी आरके भारद्वाज तीनों जिले के यातायात प्रभारियों लगाई फटकार अवैध टैक्सी स्टैंडों को तत्काल बंद कराने का निर्देश
डीआईजी आरके भारद्वाज तीनों जिले के यातायात प्रभारियों लगाई फटकार अवैध टैक्सी स्टैंडों को तत्काल बंद कराने का निर्देश
उप्र बस्ती परिक्षेत्र के डीआईजी आरके भारद्वाज ने बुधवार को तीनों जनपदों में यातायात व्यवस्था को लेकर जिलों के यातायात प्रभारियों के कार्यों की समीक्षा की। उन्हें निर्देश दिया कि वे अपने कार्य संस्कृति में सुधार लाएं अन्यथा कड़ी कार्रवाई की जाएगी। अवैध रूप से चल रहे टैक्सी स्टैंड़ों को तत्काल बंद कराने का निर्देश दिया। परिक्षेत्रीय कार्यालय पर यातायात शाखा में नियुक्त अधिकारियों/ कर्मचारियों से कहा कि यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के लिए दुर्घटना बाहुल्य क्षेत्र में दुर्घटना होने का कारण, उन घटनाओं को रोकने के लिए किए जाने वाले प्रयास के बारे में पूछताछ की। निर्देश दिए कि यातायात नियमों से लोगों को जागरूक किया जाए। साथ ही यातायात नियमों का पालन न करने वाले तीन सवारी और बिना हेलमेट, बिना सीट बेल्ट ,मॉडिफाइड साइलेंसर लगे मोटरसाइकिल व चालकों के विरुद्ध कार्रवाई करने को कहा। अवैध टैक्सी स्टैंड के विरुद्ध की जाने की कार्रवाई के बारे में फीडबैक लिया। साथ ही ट्रैफिक व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए प्रशिक्षित जवानों की ड्यूटी लगाने को कहा। यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने और बेहतर कार्य करने के लिए आधुनिक उपकरणों का उपयोग करने के साथ ही संसाधनों के बेहतर रख-रखाव एवं संचालन के संबंध में निर्देश दिया गया। इस दौरान तीनों जनपदों के यातायात प्रभारियों के अलावा उनके अधीनस्थ कर्मचारी मौजूद रहे।