वाराणसी में ताजिया के रास्ते को लेकर शिया-सुन्नी भिड़े पथराव से लगभग 50 घायल
वाराणसी में ताजिया के रास्ते को लेकर शिया-सुन्नी भिड़े पथराव से लगभग 50 घायल
घटना की सूचना पर पुलिस कमिश्नर अशोक जैन, डीएम एस. राजलिंगम, एडीजी जोन रामकुमार समेत बड़े अधिकारी मौके पर पहुंच गए। जिसको लेकर दोषीपुरा, नक्खीघाट समेत आसपास के इलाकों में भारी पुलिस बल व आरएएफ की तैनाती कर दिया गया। बतादे कि दसवीं मोहर्रम पर इमाम चौक की तरफ से दोषीपुरा के सुन्नी समुदाय के इब्राहिम का ताजिया के लिए परंपरागत रूट तय है, लेकिन दोपहर में उसके पीछे नक्खीघाट के सुन्नी समुदाय के लोग छोटी-बड़ी आठ और ताजिया लेकर जीटी रोड के रास्ते पर पहुंच गए। यह जानकारी होते ही शिया समुदाय के लोगों ने इमाम चौक के रास्ते को लोहे का एंगल लगाकर बंद कर दिया। जिसके कारण दोनों पक्ष के लोगों के जुटने लगे। इसकी सूचना पर मौके पर डीसीपी काशी आरएस गौतम फोर्स के साथ पहुंचे। करीब दो घंटे से मान-मनौव्वल चल रहा था। इसी बीच इमाम चौक पर सुन्नी समुदाय के लोगों का जमावड़ा बढ़ गया। पुलिस जब तक लोगों को रोकती, पथराव शुरू हो गया। दोनों ओर से करीब डेढ़ घंटे तक रुक-रुक कर पथराव होता रहा। उपद्रव में करीब 50 लोग घायल हो गए। 40 लोगों का मंडलीय अस्पताल में उपचार कराया गया। कुछ का निजी अस्पतालों में उपचार कराया गया। सीपी ने बताया कि शांति व्यवस्था कायम है। देर रात जैतपुरा थाने में इंस्पेक्टर सुधीर सिंह की तहरीर पर 150 अज्ञात लोगों पर केस दर्ज हुआ।