जिगिना रोडः एक करोड़ 78 लाख लागत से बनी सड़क आठ महीने में धंसी
जिगिना रोडः एक करोड़ 78 लाख लागत से बनी सड़क आठ महीने में धंसी
उप्र बस्ती जिले शहर के जिगिना नारंग रोड की 13 सौ मीटर सड़क का निर्माण पीडब्ल्यूडी ने कराया है। 1.78 करोड़ लागत से निर्मित यह सड़क मात्र आठ महीने में ही धंस गई। इसे लेकर अधिकारी चुप्पी साधे हैं। कहते हैं कि अभी निर्माण में ऊपरी स्तर पर कार्य नहीं हुआ है। इस नाते बजट आने के बाद धंसी सड़क को दुरुस्त करा दिया जाएगा।
जिगिना से बरदहिया बाजार तक की सड़क निर्माण का कार्य पीडब्ल्यूडी निर्माण खंड को मिला है। इस सड़क पर शासन ने 1.78 करोड़ की स्वीकृति दी और जनवरी 2022 में धन भी अवमुक्त हो गया। इसके निर्माण कार्य शुरू हुआ तो जून में समाप्त हो गया। कार्य पूरा होने के बाद कुछ दिन तो सड़क ठीक ठाक रही, मगर अब इस सड़क के निर्माण की पोल खुलने लगी है। सड़क पर कई स्थानों पर गड्ढे बन गए हैं। यही नहीं जिगिना मोड के आगे तो सड़क पूरी तरह धंस गई है, जिससे वाहन झटका खाकर गुजरते हैं। सुविधा के लिए 1.78 करोड़ खर्च करने के बाद भी सुविधा नहीं मिल पा रही है।