फरार फर्जी शिक्षिका के घर की होगी कुर्की,नोटिस चस्पा

फरार फर्जी शिक्षिका के घर की होगी कुर्की,नोटिस चस्पा

उप्र बस्ती जिले में फर्जी प्रमाण पत्रों के आधार पर नौकरी हासिल कर लेने वाली बर्खास्त शिक्षिका प्रेमलता सिंह के संपत्तियों की कुर्की की जाएगी। इस संबंध में न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने कुर्की की नोटिस को उसके दरवाजे पर चस्पा कर दिया। इसके एक महीने के भीतर यदि वह न्यायालय में हाजिर नहीं होती तो संपत्ति कुर्क कर ली जाएगी। आरोपी प्रेमलता सिंह पत्नी आजाद सिंह निवासी खरवनिया कला थाना महुली जनपद संतकबीरनगर पर फर्जी प्रमाणपत्रों के आधार पर शिक्षिका की नौकरी हासिल किया था। उन्हें गौर ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय महुआ डाबर में बतौर प्रधानाध्यापिका तैनात किया गया था। जांच में पोल खुलने के बाद विभाग से बर्खास्त कर गौर थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया था। विवेचक धर्मेंद्र कुमार तिवारी ने बताया कि गिरफ्तारी का प्रयास करने के बावजूद वह नहीं मिलीं। जिस पर न्यायालय ने सीआरपीसी की धारा 82 के तहत कुर्की की नोटिस जारी कर दिया।

Back to top button