जमीनों की पैमाइश में हीलाहवाली करने वाला कानूनगो सस्पेंड
बहराइच: सोमवार को जनसुनवाई के मददेनजर तहसील दिवस का आयोजन किया गया। महसी तहसील में शिकायतों को सुनने के दौरान डीएम मोनिका रानी ने पाया कि जमीनों के पैमाइश में हीलाहवाली तहसील के कर्मी बरत रहे है। इस पर डीएम ने कार्रवाई करते हुए कानूनगो संतोष श्रीवास्तव को सस्पेंड कर मुख्यालय से अटैच करने के निर्देश मातहत को दिये। पयागपुर तहसील में देवीपाटन मंडल कमिश्नर शशि भूषण लाल सुशील ने औचक निरीक्षण कर जनसुनवाई का जाएजा लिया। तहसील दिवस में गैर हाजिर डिप्टी सीएमओ डॉ. सतीश गौतम से स्पष्टीकरण तलब करने के निर्देश सम्बन्धित को दिये। डीएम ने मौजूद अफसरों को ताकीद करते हुए निर्देश दिया कि समयबद्धता व गुणवत्ता के साथ शिकायतों का निस्तारण सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि कोर्ट द्वारा जिन मामलों में फैसला दे दिया गया हो उनमें समय से पैमाइश कर ली जाए। यदि ऐसे प्रकरणों में किसी प्रकार की लेटलतीफी मिली तो लापरवाही बरतने वाले कर्मी के विरूद्ध निलम्बन की कार्रवाई की जाएगी। डीएम ने कहा कि अतिक्रमण से मुक्त कराये गये मार्गो व सार्वजनिक स्थानों पर दोबारा कब्जे की शिकायत मिलने पर सम्बन्धित के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराकर कड़ी कार्रवाई करे।