अवैध कॉल सेंटर का भंडाफोड़, संचालक समेत दो गिरफ्तार
अशोक झा, सिलीगुड़ी :सिलीगुड़ी के माटीगारा पुलिस स्टेशन के अंतर्गत परिवाहन नगर में सरकारी स्वामित्व वाले वेबेल आईटी पार्क, फेज-1 से एक और अवैध कॉल सेंटर संचालित होने का पता चला है। डीसीपी ठाकुर ने बताया कि इस घटना में अवैध कॉल सेंटर के प्रबंधक अंसार अली और एक अन्य व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया था। यहां से 16 महिला और पुरुष को पकड़ा गया था। जिसे उनके बयान लेकर छोड़ दिया गया है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, उस कॉल सेंटर से वे विदेश और देश के अलग-अलग हिस्सों में आम लोगों को फोन कर ठगी का जाल फंसाने लगे। यह अवैध कॉल सेंटर किसी को लोन दिलाने के नाम पर तो किसी को नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी का गोरखधंधा चला रहा था। सादे लिबास में माटीगाड़ा थाने की पुलिस पूरी घटना की जांच में जुट गयी है। बताया की एक गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए, माटीगारा पुलिस स्टेशन के विशेष ऑपरेशन समूह (एसओजी) और सादे कपड़ों में अधिकारियों ने फेज-1 की पहली मंजिल पर एक कार्यालय पर छापा मारा। उन्होंने पाया कि कॉल सेंटर सरकारी मान्यता के नाम पर चल रहा था, लेकिन वास्तव में यह अनधिकृत था। छापे के दौरान, पुलिस ने एक लैपटॉप, कई कंप्यूटर, लैंडलाइन फोन और महत्वपूर्ण दस्तावेज जब्त किए। कई कर्मचारियों को पूछताछ के लिए ले जाया गया। शुरुआती जांच में पता चला कि कॉल सेंटर विदेशों में लोगों को ठग रहा था। वेबेल आईटी पार्क में यह घटना अपनी तरह की पहली घटना नहीं है। एसओजी और माटीगारा पुलिस ने पहले भी इसी तरह के संचालन का पर्दाफाश किया था।सेंटर को सिलकर दिया गया है।