महिला बीमा अभिकर्ता के साथ सिपाही पर बलात्कार का मुकदमा दर्ज

अयोध्या। महिला बीमा अभिकर्ता के साथ सिपाही पर बलात्कार का आरोप, सिपाही हिमांशु के खिलाफ अयोध्या कोतवाली में मुकदमा दर्ज हुआ। सिपाही हिमांशु व उसके पिता के खिलाफ भी दर्ज हुआ मुकदमा। पिता पर धमकी देने का दर्ज हुआ मुकदमा। राम जन्मभूमि सुरक्षा ड्यूटी में अयोध्या आया था सिपाही हिमांशु, प्रयागराज के खीरी थाने में तैनात सिपाही हिमांशु, अयोध्या कोतवाली के अशर्फी भवन चौराहे पर स्थित एक गेस्ट हाउस में हुआ बलात्कार, एफआईआर के मुताबिक महिला अभिकर्ता ने हिमांशु पर अप्राकृतिक दुराचार का वीडियो वायरल करने की धमकी देने का भी लगाया आरोप, एफआईआर के मुताबिक दिन में गेस्ट हाउस के कमरे में बंधक बनाकर बाहर से लगाता था ताला, कई दिन तक होता रहा बलात्कार, किसी तरह से होटल से निकली बाहर,पुलिस अधिकारियों को दी सूचना,अयोध्या कोतवाल मनोज शर्मा कर रहे हैं मामले की जांच, जांच के लिए मामला गया था प्रयागराज एसएसपी के पास,प्रयागराज एसएसपी ने मुकदमा दर्ज कर जांच की दिया था आदेश। महिला अभिकर्ता कटक उड़ीसा की है रहने वाली, एफआईआर के मुताबिक बीमा दिलाने के लिए हिमांशु ने बुलाया था अयोध्या।