एटीएम कार्ड बदल जालसाजों ने निकाले एक लाख रुपये

एटीएम कार्ड बदल जालसाजों ने निकाले एक लाख रुपये

उप्र बस्ती जिले के कप्तानगंज स्थानीय थानाक्षेत्र के गौरा गांव निवासी विष्णु कुमार पुत्र जगराम वर्मा ने प्रभारी निरीक्षक कप्तानगंज को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि 30 तारीख की शाम 530 बजे कप्तानगंज केनरा बैंक परिसर पहुंची। परिसर में स्थित बैंक के एटीएम से वह पैसे निकालने का प्रयास कर रहे थे।
नेटवर्क कमजोर होने के कारण रुपया नहीं निकल रहा था। उसी समय दो अज्ञात लोग आए और हमसे बताया कि अभी दो घंटे पहले ही हम लोग एटीएम में पैसा डाले हैं। इसलिए पैसा होगा प्रयास करके निकलते रहिए। मैं कार्ड इंसर्ट करके पैसा लेने का प्रयास कर रहा था। जैसे ही मोबाइल पर ओटीपी आया और मैं उसे देखने लगा इस समय किसी ने धोखे से मेरा एटीएम बदल लिया। ठीक उसी तरह का केनरा बैंक का ही एटीएम कार्ड मशीन में लगा दिया। इस दौरान उन लोगों ने मेरा पासवर्ड भी पढ़ लिया था। वे दोनों हमले बोले कि हम बैंक के कर्मी हैं। प्रयास करते रहे अभी पैसा निकल जाएगा। यह कहते हुए लोग वहां चले गए। रुपया नहीं निकलने पर अगले दिन जब मैं संबंधित बैंक से संपर्क किया तो पता चला कि उन लोगों ने चालाकी से मेरा कार्ड बदलकर टिनिच रोड स्थित एक एटीएम से धोखाधड़ी करके एक लाख रुपए निकाल लिया है। निरीक्षक राजेश विश्वकर्मा ने बताया कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।जल्द ही मामले का पर्दाफाश होगा।

Back to top button